Samantha Ruth Prabhu Career: पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस को साउथ की अभिनेत्रोयं से कड़ी टक्कर मिल रही है. कईं साउथ अभिनेत्रियां तो कमाई के मामले में बी टाउन अभिनेत्रियों से भी आगे हैं. आज हम आपको ऐसी ही अदाकारा के बारे में बताएंगें जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर पैन इंडिया स्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाई है और आज वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस क लिस्ट में भी शामिल हैं. हालांकि उनका ये सफर इतना आसान नहीं था.
सामंथा ने 5 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 5 करोड़ ली थी फीस
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो साउथ की टॉप अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हैं. एक दशक से ज्यादा के लंबे करियर में सामंथा ने तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं में कई हिट फिल्में कीं. लेकिन ‘पुष्पा द राइज़’ में एक आइटम सॉन्ग ने ने उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी दिलाई की वे पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं. बता दें कि ऊ अंटावा गाने में 5 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
खाने और पढ़ने के लिए नहीं थे पैसे
1987 में चेन्नई में जोसेफ और निनेट प्रभु के घर सामंथा का जन्म हुआ था. साल 2022 में, एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए, एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके माता-पिता के पास उनकी हायर एजुकेशन के लिए पैसे नहीं थे. एक्ट्रेस ने कहा था, "जब मैं पढ़ाई कर रही थी, तो मेरी मां और पिताजी ने मुझसे कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई करो, और तुम कुछ बड़ा करोगी. मैंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की. मैंने 10वीं, 12वीं और कॉलेज में टॉप किया. लेकिन फिर, जब मैं आगे पढ़ना चाहती थी, तो मेरे माता-पिता इसका खर्च वहन नहीं कर सकते थे. मेरे पास कोई सपना नहीं था, कोई भविष्य नहीं था, कुछ भी नहीं था.''
एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि अक्सर उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. उन्होंने कहा था "मैंने कम से कम दो महीने तक दिन में एक बार खाना खाया, मैंने छोटी-मोटी नौकरियां कीं और मैं आज यहां हूं.''
[insta]
सामन्था रूथ प्रभु को हुई थी जानलेवा बीमारी
2012 में, सामंथा को गंभीर बीमारी हो गई थी. इस वजह से उनके हाथ से दो बड़े प्रोजेक्ट भी निकल गए थे. बाद में पता चला कि ये एक इम्यूनिटी डिसऑर्डर है. यह बीमारी 2022 में फिर से उभरी और सामंथा ने खुलासा किया कि इसे मायोसिटिस कहा जाता था, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रीटमेंट कराना पड़ा. अभिनेत्री ने कहा कि हालांकि बीमारी पर काबू पाया जा सकता है, लेकिन कुछ मामलों में यह जानलेवा भी हो सकती है.
चार साल भी नहीं टिकी शादी
2010 में, सामंथा ने अपने ये माया चेसावे को को-एक्टर नागा चैतन्य के साथ डेटिंग शुरू की थी. वे अक्टूबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे लेकिन उनकी शादी चार साल से भी कम समय तक चली.
हालांकि पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने वाली सामंथा आज की तारीफ में प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफल हैं. उनके पास कईं बड़े प्रोजेक्ट हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है.
यह भी पढ़ें: ‘हर वक्त 21 की नहीं लग सकती’, बॉडी शेमिंग पर इस टीवी एक्ट्रेस का छलका दर्द