Naga Chaitanya से तलाक के बाद ऐसा क्या करने वाली थीं सामंथा रुथ प्रभु? डरे हुए थे घरवाले
Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर बात की है.
![Naga Chaitanya से तलाक के बाद ऐसा क्या करने वाली थीं सामंथा रुथ प्रभु? डरे हुए थे घरवाले Samantha Ruth Prabhu Reveals Her Family Friend said No to Oo Antava after Divorce with Naga Chaitanya Naga Chaitanya से तलाक के बाद ऐसा क्या करने वाली थीं सामंथा रुथ प्रभु? डरे हुए थे घरवाले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/24777b31bd064a5ad955137172041b401680150570980355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu On Divorce: सामंथा रुथ प्रभु साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है. फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'ऊ अंटावा' से एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. हाल ही में सामंथा ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जब वे अपने एक्स-हसबैंड और अभिनेता नागा चैतन्य से अलग हुई थीं, तब उनके घरवाले और दोस्तों ने उन्हें इस गाने को करने से मना किया था.
सामंथा ने किया खुलासा
सामंथा रुथ प्रभु ने मिस मालिनी को इंटरव्यू दिया है. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि 'वे तलाक का नेगेटिव असर अपने ऊपर नहीं पड़ने देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने 'ऊ अंटावा' के ऑफर को स्वीकार किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वे अपनी तलाक के प्रॉसेस के दौरान छुपकर नहीं बैठना चाहती थीं.
सामंथा ने कहा, "जब मुझे 'ऊ अंटावा' ऑफर किया गया था, तो यह (नागा से) सेपरेशन का समय था. अलगाव की घोषणा के बाद हर शुभचिंतक और परिवार का हर सदस्य कहा रहा था, 'आप घर बैठो, जब आपने अलग होने की घोषणा की है, तब कोई आइटम सॉन्ग मत करो'. यहां तक कि मेरे दोस्त, जिन्होंने हमेशा मुझे खुद को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने भी मुझसे कहा, 'एक आइटम सॉन्ग मत करो', लेकिन मैं ऐसी थी कि, ठीक है...मैं यह कर रही हूं".
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने बस सोचा मुझे क्यों खुद को छिपाना चाहिए? मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं सभी ट्रोलिंग, गाली और नफरत के जाने का इंतजार नहीं करने वाली थी और धीरे-धीरे किसी ऐसे व्यक्ति की तरह वापस आ गई, जैसे मैं क्राइम करने जा रही थी. हालांकि, मैं ऐसा नहीं करने जा रही थी. मैंने अपनी शादी को 100% दिया, यह काम नहीं किया, लेकिन मैं खुद को मारने वाली नहीं थी और मैंने जो कुछ नहीं किया उसके लिए दोषी महसूस किया". बात करें सामंथा रुथ प्रभु के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही 'शाकुंतलम' और 'कुशी' में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज, क्या 'दृश्यम 2' की सफलता का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)