Samantha Ruth Prabhu On Myositis: साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ समय से Myositis नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. वह इस बीमारी से संघर्ष और रिकवरी को लेकर हमेशा फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देती रही हैं, लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि जब वह सुबह उठती हैं, तो उनकी आंखों में तेज चुभन होती है.


अब लुक पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है


Bollywood Bubble के साथ इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि एक समय था जब वह अपने लुक को लेकर काफी सजग रहती थी, लेकिन अब इस पर उनका कोई कंट्रोल नहीं है. उन्होंने कहा, 'एक एक्टर के तौर पर आपसे हमेशा अच्छा दिखने की उम्मीद की जाती है, चाहे वो इंस्टाग्राम हो या फिर फिर फिल्में. मैं हमेशा बेहतर और बेहतर बनना चाहती थी. बेहतर और बेहतर दिखना चाहती थी, लेकिन अब इस स्थिति पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है.' 


आखों में रोज सुबह होती है तेज चुभन


उन्होंने कहा, 'बतौर एक्टर आपकी आंखें इमोशंस को एक्सप्रेस का एक माध्यम हैं लेकिन मैं रोज सुबह अपनी आंखों में तेज चुभन की शिकायत के साथ जागती हूं. मै हर दिन इस दर्द से गुजरती हूं. मैं लाइट के प्रति संवेदनशील हूं. मैं केवल फन या फिर स्टाइल के लिए चश्मा नहीं पहनती. ये लाइट मेरी आंखों में चुभती है. मुझे इंटेंस माइग्रेन है और मेरी आंखों में तेज दर्द है. वे दर्द से सूज जाते हैं और पिछले 8 महीनों से ऐसा ही हो रहा है. एक एक्टर के लिए यह शायद सबसे बुरी बात है.' 


इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु दवाइयों से होने वाले साइड इफेक्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि कभी वह मोटी होती तो कभी बीमार जैसा फील करती हूं. उन्होंने ये भी कहा कि उस वक्त वह खुद को बहुत असहाय महसूस कर थीं. उन्हें सबका प्यार चाहिए था.


इस दिन रिलीज होगी सामंथा की फिल्म


वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम 14 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह राज और डीके की सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. वहीं सामंथा के पास तेलुगू फिल्म खुशी है जिसमें उनकी जोड़ी विजय देवराकोंडा के साथ दिखेगी.


यह भी पढ़ें-Netflix Weekly Trending: 'चोर निकल के भागा' से लेकर 'सर' तक, फौरन देख डालें नेटफ्लिक्स की इस हफ्ते की ये टॉप फिल्में