Naga Chaitanya से अलग होकर सामंथा रुथ प्रभु का हो गया था बुरा हाल, एक्ट्रेस ने कहा- 'वो साल बहुत मुश्किल था'
Samantha Ruth Prabhu Podcast: सामंथा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बीमारी से जुड़ा पॉडकास्ट शुरू किया है. उसका पहला एपिसोड रिलीज हो गया है.
Samantha Ruth Prabhu Podcast: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा बहुत परेशान हो गई थीं. उन्हें कुछ समय पहले मायोसिटिस से ग्रसित होने के बारे में पता चला था. ये एक ऑटो इम्यून डिसीज है. जिसके इलाज के लिए सामंथा अमेरिका भी गई थी. सामंथा ने अब अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी हेल्थ से जुड़ी पॉडकास्ट सीरीज शुरू की है. जिसका पहला एपिसोड आया है. इस सीरीज में उन्होंने मायोसिटिस की शिकार होने से एक साल पहले की बात की है. उस साल वो नागा चैतन्य से अलग हुई थीं.
सामंथा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा- मुझे याद है इस प्रॉब्लम से एक साल पहले, वो साल मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मुझे वो दिन अच्छे से याद है जब मैं अपने दोस्त/पार्टनर/मैनेजर के साथ मुंबई वापस आ रही थी. ये जून के महीने की बात है, तब मैंने उनसे कहा कि अब मुझे शांति महसूस हो रही है. मैंने लंबे समय से रिलैक्स और शांति महसूस नहीं की थी. आखिरकार मुझे महसूस हो रहा था कि मैं सांस ले सकती हूं और सो सकती हूं और अब अपने काम पर फोकस कर सकती हूं और जब मैं उठी तो इस कंडीशन के साथ.
डरावने अनुभव के बारे में बताया
सामंथा ने आगे कहा- इस पॉडकास्ट को करने का एक कारण था कि मैं लोगों को अपने डरावने अनुभव के बारे में बताना चाहती थी जिससे मैं गुजरी हूं. ऑटो इम्यून कंडीशन जिंदगीभर रहती है. मैं इससे अभी भी गुजर रही हूं. मैं चाहती हूं लोग दुखी फील करने की बजाय सेफ रहें.
सामंथा ने एक्टिंग से लिया ब्रेक
बीते साल सामंथा ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी हेल्थ पर फोकस करने का फैसला लिया था. 2022 में उन्हें मायोसिटिस के बारे में पता चला था. तब उनकी फिल्म यशोदा रिलीज होने वाली थी. सामंथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी ऑटो इम्यून कंडीशन के बारे में बताया था.