Samantha Ruth Prabhu : सामांथा रुथ प्रभु साउथ की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. सामांथा ने द फैमिली मैन 2 वेब सीरीज के हिंदी ऑडियंस के बीच भी अपनी दमदार पहचान बना ली है. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. फिलहाल सामांथा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस मुंबई आई थीं. इस दौरान एक फैन ने उनकी अच्छी हिंदी बोलने के लिए जमकर तारीफ की. इस पर सामांथा ने भी रिएक्शन दिया है.
सामांथा ने मुंबई के प्रमोशनल इवेंट की वीडियो की शेयर
शनिवार को सामांथा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन के लिए मुंबई की अपनी लेटेस्ट जर्नी से एक वीडियो शेयर किया. इवेंट में एक्ट्रेस क्रीम ब्लेज़र और पैंट पहने हुए काफी स्टाइलिश लग रही थीं. वीडियो में सामांथा जुहू के एक थिएटर में नजर आ रही हैं. इस दौरान जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकली तो उन्होंने कहा, "चलो ये करते हैं." ऑडियंस के सामने अपना सिर झुकाते हुए एक्ट्रेस ने स्माइल भी की. प्रमोशनल इवेंट में सामंथा के अलावा उनके शाकुंतलम के को-स्टार देव मोहन और फिल्म की टीम भी मौजूद थी.
इवेंट में सामांथा ने लोगों से की हिंदी में बात
इवेंट के दौरान समांथा ने लोगों से हिंदी में बात की. उन्होंने कहा, "शाकुंतलम ट्रेलर को आप लोगो ने जैसे सपोर्ट किया है और प्यार दिया है उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया. मुझे उम्मीद है कि आप इसी तरह मुझे और शाकुंतलम की टीम को अपना सपोर्ट देंगे और इस फिल्म को सिर्फ थिएटर में जाकर देखेंगे. थैंक्यू सो मच.”
सामांथा की हिंदी पर फिदा हुए फैंस
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "प्यार के लिए थैंक्यू मुंबई." वहीं एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद एक फैन ने कमेंट किया, 'वाह आपने इतना नीट एंड क्लीन बोला.' इस पर सामांथा ने भी जवाब दिया, "हां मैंने किया " एक और फैन ने कमेंट में लिखा, "हिंदी में आपकी आवाज सुनना बहुत अच्छा लगता है. " वहीं एक और ने लिखा,” आपकी हिंदी सुपर्ब है.” वहीं तमाम सेलेब्स ने भी सामांथा की पोस्ट पर कमेंट किया है. एक फैन ने लिखा,” हमारा प्यार और सपोर्ट हमेशा आपके साथ है सैमी.”
कब रिलीज होगी ‘शाकुंतलम’
बता दें कि सामांथा की अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ कालिदास के एपिक संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर बेस्ड है. ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में सामांथा ने शकुंतला का रोल प्ले किया है जबकि राजा दुष्यंत के रोल में देव मोहन नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-जैसलमेर में चांदनी रात में झील के किनारे Nysa Devgn ने सेलिब्रेट किया प्री बर्थडे, खास दोस्तों संग जमकर की मस्ती