Samantha-Vijay Viral Video : सामंथा संग बेडरूम में इंटिमेट हुए विजय देवेरकोंडा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Samantha-Vijay Video: फिल्म कुशी का एक रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां सामंथा के साथ बेडरूम में रोमांटिक हुए विजय देवेरकोंडा नजर आ रहे हैं.
![Samantha-Vijay Viral Video : सामंथा संग बेडरूम में इंटिमेट हुए विजय देवेरकोंडा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Samantha Ruth Prabhu Vijay Deverakonda kushi Bedroom Scene Goes Viral on Internet Samantha-Vijay Viral Video : सामंथा संग बेडरूम में इंटिमेट हुए विजय देवेरकोंडा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/ca23a51c6f8c3d08c447388a8bc199161693646665013646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu and Vijay Devarakonda Go Intimate: विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की रोमांटिक फिल्म 'कुशी' 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार थे. वहीं फैंस की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का एक रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सामंथा के साथ बेडरूम में रोमांटिक हुए विजय देवेरकोंडा
वीडियो में विजय और सामंथा के बीच जबरदस्त रोमांस और केमेस्ट्री देखने को मिल रही है, जहां दोनों एक दूसरे के साथ इंटिमेट सीन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस को दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है. इस नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से फैंस को इम्प्रेस कर दिया है.
Arjun Reddy is back🔥🔥
— jr.Rusthum (@Rusthum45) September 1, 2023
Entha cute ga unaro eddaru❤️🥹🥹🥹🥹🥹
VDK HIT KOTTESADU❤️😭
Watch at your nearest theatres ❤️
-ve reviews raste guddamida thantha na kodakallara#Kushi #KushiOnSep1st #Kushireview #KushiBookings #BlockbusterKushi pic.twitter.com/YGUUi1fd7X
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. हर कोई इस ऑन-स्क्रीन कपल की जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं किसी एक यूजर ने ट्विटर पर इस क्लिक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'दोनों साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं.' बता दें कि कुशी से पहले भी दोनों साथ में काम कर चुके हैं. रिलीज के पहले ही दिन फैंस दोनों की जोड़ी को हिट बता रहे हैं.
फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि फिल्म कुशी तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है. रिलीज के अपने पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. दर्शकों को दोनों की लव स्टोरी के साथ-साथ फिल्म के सभी गाने भी पसंद आ रहे हैं. 30 करोड़ के बजट में बनी विजय और समांथा की यह फिल्म तमिल में बनी थी, जिसे डब करके थिएटर्स में रिलीज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)