Samantha Ruth Prabhu-Vijay Deverakonda Dance Video: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म खुशी (Khushi) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. जब से फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हुई तबसे इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. विजय और सामंथा की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म का गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. खुशी के मेकर्स ने मंगलवार को हैदराबाद में म्यूजिकल इवेंट रखा था जिसमें विजय और सामंथा ने परफॉर्म किया था. विजय और सामंथा के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में विजय सामंथा को गोद में उठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. डांस वीडियो देखने के बाद दोनों को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. वीडियो में सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर का लहंगा पहना है.
फैंस हुए दीवाने
विजय और सामंथा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-ये दोनों साथ में परफेक्ट हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- बोला था इसको अक्षय कुमार से मत मिल. एक ने लिखा-सुपर क्यूट सैम.
विजय और सामंथा की खुशी की बात की जाए तो ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. दूसरी बार सामंथा और विजय साथ में नजर आने वाले हैं. इससे पहले साल 2018 में महानति में दोनों साथ में नजर आए थे. खुशी की शूटिंग कश्मीर और आंध्रा प्रदेश में हुई है. खुशी के एक कपल की कहानी है जो शादी के बाद अपने प्यार को बचाने के लिए कई मुश्किलों से गुजरते हैं.
विजय और सामंथा की खुशी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को शिव निर्वाण ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी.