Sajay Dutt On Playing Villain Roles In South Films: संजय दत्त बॉलीवुड के मोस्ट टैलेटेंड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं साथ ही कई उतार-चढ़ाव का भी सामना किया है. वहीं लीड हीरो का किरदार निभाने वाले संजय दत्त अब अपने करियर के इस मोड पर साउथ फिल्मों में खलनायक के रोल को एंजॉय कर रहे हैं.


‘केजीएफ चैप्टर 2’ में खतरनाक अधीरा की भूमिका निभाने के बाद, संजय को थलपति विजय की लियो में एक अच्छे खलनायक की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. जल्द ही एक्टर राम पोथिनेनी-स्टारर ‘डबल स्मार्ट’ में फिर से विलेन के किरदार में नजर आएंगें. वहीं संजय दत्त ने अब खुलासा किया है कि आखिर वे साउथ की फिल्मों में विलेन की भूमिका क्यों निभा रहे हैं?


साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल क्यों निभा रहे हैं संजय दत्त?
बता दें कि ‘डबल स्मार्ट’ का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है. हाल ही में टीम को मुंबई में एक ग्रैंड सॉन्ग लॉन्च इवेंट में फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था. लॉन्च के बाद, संजय ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल क्यों कर रहे हैं.


संजय ने कहा, “मुझे लगता है कि दक्षिण भारतीय फिल्म करना मेरे लिए एक चुनौती है, और खलनायक की भूमिका निभाना एक बेहतरीन मौका है. आपको बहुत कुछ करने को मिलता है—वहां एक्शन, इंटेनसिटी और डेप्थ हैं. तुम्हें लोगों को पीटना पड़ता है, और तुम्हें भी पीटा जाता है. ये काफी एक्साइटिंग है!" ‘अग्निपथ’ अभिनेता ने फिर मजाकिया अंदाज में कहा, "रेप सीन कट गया है लेकिन वो... ये एक अच्छी बात है कि इतनी सारी फिल्में करने के बाद एक एक्टर के पास करने के लिए बहुत कुछ है.”


 






रोमांटिक फिल्में करेंगे संजय दत्त? 
पिछले कई सालों से संजय कई एक्शन एंटरटेनर का हिस्सा रहे हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रोमांटिक ड्रामा करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, "हां, अगर सही प्रोजेक्ट मिला तो मैं दोबारा रोमांटिक फिल्म करना पसंद करूंगा. लेकिन हमारी जनरेशन मास ऑडियंस के लिए काम करती है और हम ' मासी' हीरोज हैं. मैंने पहले साजन की थी, जो खूबसूरत गानों वाली एक बेहतरीन फिल्म थी, इसलिए हां, अगर कोई अच्छी रोमांटिक स्क्रिप्ट मेरे पास आती है, तो मुझे इसमें दिलचस्पी होगी.'


‘डबल स्मार्ट’कब होगी रिलीज? 
‘डबल स्मार्ट’ में राम और पुरी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर संजय ने कहा, "हम सभी पुरी जगन्नाध के फैंस हैं।.जैसा कि राम ने कहा, उन्होंने स्वैग और कूलनेस लाकर तेलुगु सिनेमा को बदल दिया. मुझे ‘डबल स्मार्ट’ का हिस्सा बनाने और बिग बुल के रूप में कास्ट करने के लिए मैं उनका आभारी हूं.. राम के साथ काम करना बेहद खुशी की बात है, वह मेरे लिए एक छोटे भाई की तरह हैं. बता दें कि डबल स्मा स्मार्ट शंकर का सीक्वल है और ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:-क्या Aamir Khan एक्टिंग से ले रहे हैं रिटायरमेंट? जानें एक्टर ने क्या कहा