Sanjay Dutt ने लोकेश कनगराज को बर्थडे पर दी 'जादू की झप्पी', तस्वीर शेयर कर प्यारा मैसेज भी लिखा
Sanjay Dutt: संजय दत्त ने फिल्ममेकर लोकेश कनगराज के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. एक्टर ने लोकेश के साथ अपनी एक जादू की झप्पी वाली तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा नोट भी लिखा.
![Sanjay Dutt ने लोकेश कनगराज को बर्थडे पर दी 'जादू की झप्पी', तस्वीर शेयर कर प्यारा मैसेज भी लिखा Sanjay Dutt wished Lokesh Kanagaraj on his birthday shared a cute picture with Leo director Sanjay Dutt ने लोकेश कनगराज को बर्थडे पर दी 'जादू की झप्पी', तस्वीर शेयर कर प्यारा मैसेज भी लिखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/61a0e7bdfb25c9f1ec40ab486031845a1678780329932209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Dutt Birthday Wish To Lokesh: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म ‘लियो’(Leo) में अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं लोकेश के बर्थडे पर संजय ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. एक्टर ने फिल्ममेकर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है साथ ही उनके लिए एक नोट भी लिखा.
संजय दत्त ने लोकेश कनगराज के साथ शेयर की तस्वीर
संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे लोकेश कनगराज को कसकर गले लगाये हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों ही ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए भी दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ संजय ने लोकेश के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. संजय ने लिखा, “ “जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई, बेटे, फैमिली @Dir_Lokesh, भगवान आपको और ज्यादा सक्सेस, शांति, खुशी और वेल्थ दे. मैं हमेशा पूरी लाइफ आपके साथ हूं. स्टे ब्लैस्ड लव यू!" इससे पहले फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी. तस्वीरों में लोकेश के लिए एक स्पेशल बर्थडे पार्टी होस्ट की गई थी.
Happy birthday my brother, son, family @Dir_Lokesh, may God give you more success, peace, happiness and wealth, I am always with you for life, stay blessed. Love you! pic.twitter.com/9OW5Cj4pZo
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 14, 2023
‘लियो’ में संजय दत्त का भी है अहम रोल
बता दें कि ‘लियो’ थलपति विजय की वजह से सुर्खियों में है. फिल्म मेकर जगदीश पलानीसामी ने शनिवार को एक टीज़र वीडियो के साथ संजय दत्त को कास्ट में शामिल किए जाने की अनाउंसमेंट भी की थी. उन्होंने लिखा था, “हमारे फेवरेट @duttsanjay सर #Leo कश्मीर शेड्यूल में शामिल हुए. एक्साइटिंग डेज और आने वाले हैं.”
‘लियो’ स्टार कास्ट
‘लियो’ विजय की 67वीं फिल्म है. विजय के अलावा फिल्म में प्रिया आनंद और गौतम मेनन भी हैं. मेकर्स ने ये भी खुलासा किया था कि पोन्नियिन सेलवन फेम एक्ट्रेस तृषा कृष्णन विजय के अपोजिंट होंगी. यह विजय और त्रिशा की पहली फिल्म है. टीम ने अभी रिलीज की तारीख की अनाउंस नहीं की है. लेकिन फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik मौत मामले में दिल्ली पुलिस आज विकास मालू की पत्नी का बयान करेगी दर्ज! एक्टर की हत्या का किया था दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)