Sarath Babu Alive: साउथ के वेटरन एक्टर सरथ बाबू के निधन के रुमर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं वहीं उनके पीआर ने अब इन अफवाहों पर अब चुप्पी तोड़ी है और क्लियर किया है कि एक्टर मरे नहीं हैं जिंदा है और रिकवर कर रहे हैं. एक्टर की फैमिली ने भी सभी से रिक्वेस्ट की है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी खबर पर विश्वास न करें.
सरथ बाबू की बहन ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट
सरथ बाबू की पीआर और उनकी बहन ने उनकी हेल्थ का अपडेट शेयर किया है. उन्होंने कहा "सरथ बाबू के बारे में सोशल मीडिया पर सभी खबरें गलत आ रही हैं. सरथ बाबू थोड़ा ठीक हो गए हैं और रूम शिफ्ट कर दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि सरथ बाबू पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और जल्द ही मीडिया से मुखातिब होंगे. मेरा अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर किसी भी खबर पर विश्वास न करें."
सरथ बाबू का मल्टी ऑर्गन डैमेज का चल रहा इलाज
इससे पहले पिछले हफ्ते सरथ बाबू को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. 71 साल के एक्टर अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे और उनका मल्टी ऑर्गन डैमेज का इलाज चल रहा था. गौरतलब है कि ये दूसरी बार है जब उन्हें इस साल मार्च में चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती होने और इलाज कराने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सरथ बाबू को मिले हैं कईं अवॉर्ड
सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी. वह मेनली तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. सरथ ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: -'करियर का सबसे अलग रोल,' आयुष्मान खुराना ने 'आर्टिकल 15' के किरदार को बताया सबसे खास