बिना ब्लाउज सीन करने से जीनत अमान पर डर्टी फिल्म का लगा था आरोप, एक्ट्रेस ने सफाई में कही थी बड़ी बात
Zeenat Aman Scene: जीतन अमान को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा के रोल के लिए आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. फिल्म के गाने भी खूब वायरल हुए थे.
Zeenat Aman Scene: बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान ने अपने दौर में ऐसी फिल्मों में काम किया कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. लंबे समय तक बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक किरदार करने वाली जीनत अमान पर एक वक्त पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था. फैंस ही नहीं इंडस्ट्री के अंदर भी उनका विरोध होने लगा था. लेकिन जीनत अमान को कभी भी ऐसी आलोचनाओं को फर्क नहीं पड़ा.
रूपा बन जीनत ने पार कर दी थी सारी हदें
जीतन अमान को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा के रोल के लिए आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. फिल्म में उनके को-स्टार थे शशि कपूर. फिल्म में मंदिर पर सत्यम शिवम सुंदरम गाने को जिस तरीके से फिलमाया गया था उसे लेकर बॉलीवुड में उस दौर में खूब चर्चा हुई थी. गुजरे जमाने के एक्टर देवानंद ने पूरी फिल्म को ही डर्टी फिल्म करार दे दिया था. उनका कहना था कि फिल्म में हर वक्त कैमरे का फोकस जीनत अमान की बॉडी पर था.
अगर गाने की बात करें तो उसे आज भी लोग ऐतिहासिक सीन के तौर पर याद करते हैं. गाने की शूटिंग में जीनत अमान ने सिर्फ एक पतली सफेद कलर की साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने डिफरेंट और बोल्ड लुक देने के लिए बिना ब्लाउज इस साड़ी को कैरी किया था.
View this post on Instagram
जीनत अमान ने- मुझे मजा आता था
जब भी जीनत अमान पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे सीन को लेकर जब विवाद होता था, लोग आलोचना करते थे उन्हें एक अलग किस्म का ही मजा आता था. उन्होंने अपने सफाई में ये भी कहा कि मैंने कभी भी अश्लीलता फैलाने की कोशिश नहीं ही, बतौर रूपा के कैरेक्टर मैंने वही किया जो सीन की डिमांड थी. जैसे डायेरक्टर चाहते थे.
राज कपूर टेंशन में थे
जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि फिल्म में उनके कैरेक्टर को लेकर डायरेक्टर राज कपूर श्योर नहीं थे. उन्हें लगता था कि जीनत अमान की वेस्टर्न इमेज है, वो रूपा के रोल में फिट बैठेगी या नहीं. इसलिए उन्होंने मेरा लुक टेस्ट करवाया था. इसके बाद उन्होंने मुझे लता जी के मशहूर गाने जागो मोहन प्यार के लिए शूट करवाया. इसे देखने के बाद प्रोड्यसर खुश हुए और आगे फिल्म में काम किया.
जीनत अमान ने बताया कि फिल्म में उनके कास्टयूम को ऑस्कर विनर भानु अथैया ने डिजाइन किया था.
राज कपूर ने दिया था सोने का सिक्का
एक टीवी शो माइ लाइफ माइ स्टोरी में जीनत अमान ने सत्यम शिवम सुंदरम में अपने रोल को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि राजकपूर मुझे रूपा के रोल में देखकर सरप्राइज रह गए थे. उन्होंने कैरेक्टर के प्रति मेरे पैशन की तारीफ की और फिल्म साइन करते वक्त मुझे एक सोने का सिक्का दिया था. बता दें कि फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी और बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें- कभी वकील हुआ करता था ये एक्टर, 'दंगल' से किया धमाकेदार डेब्यू, अब लोगों को कॉमेडी से हंसा-हंसाकर कर रहा है लोट-पोट