(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samantha Prabhu Divorce: 'दो साल में बहुत कुछ झेला,' नागा चैतन्य से तलाक के बाद समांथा को मिले ये चैलेंज
Samantha Ruth Prabhu: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार समांथा रूथ प्रभु इस समय अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम को लेकर चर्चा में है. इस बीच समांथा ने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से तलाक को लेकर बड़ी बात कही है.
Samantha Naga Chaitanya Divorce: साउथ सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस का जिक्र किया जाए तो उसमें समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम जरूर शामिल होगा. मौजूदा समय में समांथा रूथ प्रभु का नाम उनकी आने वाली फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान समांथा रूथ प्रभु ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा की है. समांथा ने बताया है कि एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक के बाद बीते 2 साल उनके लिए कितने चैलेंजिंग रहे हैं.
पर्सनल लाइफ को लेकर बोलीं समांथा
हाल ही में साउथ सिनेमा की सुपरस्टार समांथा रूथ प्रभु ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान समांथा ने कई अहम निजी मसलों पर खुलकर बात की है. एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से तलाक और मायोजिटिस बीमारी पर भी समांथा रुथ प्रभु ने खुलकर बात की है. समांथा ने कहा है कि- 'इन पिछले दो सालों ने मुझे एक शख्स के रूप में काफी बदल दिया है. शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तौर काफी सहनशील बना दिया है, जिस तरीके से मेरी आलोचना हुई.
'मुझे नहीं लगता कि इन में उनकी (ट्रोर्ल्स) कोई जीत हुई, बल्कि मैं अब भी जीत रही हूं. बीता समय मेरी लिए काफी चुनौती भरा लेकिन मेरे काम ने मुझे इससे भटकने से बचा के रखा. काम ही एक ऐसी चीज है जो बीमारी में भी जिंदगी में निरंतरता बनाए रखता है.' मालूम हो कि बीते साल समांथा रूथ प्रभु ने अपनी मायोजिटिस बीमारी के बारे में खुलासा किया, जिसमें मांसपेशियों में सूजन की स्थिति पैदा करती है.
तलाक को लेकर समांथा रुथ प्रभु ने दिया ये रिएक्शन
शादी के 4 साल के बाद समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने एक्स हसबैंड और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य से तलाक ले लिया था. इसका जिक्र करते हुए समांथा रूथ प्रभु ने कहा है कि-'देखा जाए तो मेरे सामने बीते समय में पर्सनल और प्रोफेशनल तरीके की चुनौतियां सामने रहीं. फिल्म शाकुंतलम (Shaakuntalam) की शूटिंग के दौरान मैं निजी समस्याओं से जूझ रही थी. उस समय बीमारी नहीं बल्कि पर्सनल मुद्दे को लेकर मैं संघर्ष कर रही थी.'