Shaakuntalam Box Office Collection Day 3:साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम से इंस्पायर है ये फिल्म है. यह 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘शाकुंतलम’ को ऑडियंस का मिला-जुला रिव्यू मिला है. फिल्म की ओपनिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसने केवल 3 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म के कलेक्शन में वीकेंड पर भी कोई इजाफा नहीं हुआ बल्कि गिरावट ही आई. चलिए यहां जानते हैं. सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कारोबार किया?
‘शाकुंतलम’ की तीसरे दिन की कमाई कितनी रही?
‘शाकुंतलम’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बड़ी संख्या में स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था. हालांकि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों तक भारी भीड़ खींचने में नाकामयाब रही और इसने सभी भाषाओं में सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए. हैरानी की बात ये है की वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है.
बता दें कि रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की परफॉर्मेंस टिकट खिड़की पर बेहद खराब रही और इसमें गिरावट देखी गई और इसने दूसरे दिन यानी शनिवार को केवल 1.85 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शाकुंतलम’ तीसरे दिन यानी रविवार को महज 2 करोड़ कमा सकती है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 6.85 करोड़ रुपये हो सकती है. बती दें कि मेकर्स को वीकेंड पर फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट से बड़ा झटका लगा है ऐसे में उम्मीद ना के बराबर है कि सामंथा की ये फिल्म हिट की कैटेगिरी में शामिल हो पाएगी.
तेलुगु मायथोलॉजिकल ड्रामा है ‘शाकुंतलम’
शाकुंतलम एक तेलुगु मायथोलॉजिकल ड्रामा. इसे गुनशेखर ने लिखा और निर्देशित किया है. यह गुना टीमवर्क्स के तहत नीलिमा गुना द्वारा प्रोड्यूस और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा डिस्ट्रिब्यूट की गई है. कालिदास के एक बेहद पॉपुलर नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर बेस्ड फिल्म में शकुंतला की भूमिका में सामंथा और पुरु वंश के राजा दुष्यंत के रूप में देव मोहन हैं. वहीं मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला के साथ कई अन्य कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किए हैं. फिल्म में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें:-Jubilee से लेकर Beef तक, टॉप ट्रेंडिंग में रहे ये सीरीज और फिल्में, इन ओटीटी पर उठा सकते हैं लुत्फ