Shaakuntalam Box Office Collection Day 4: सामंथा रुथ प्रभु की ‘शाकुंतलम’ थिएटर में दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह फेल रही है. फिल्म की ओपनिंग ठीक ठाक रही थी लेकिन उसके बाद से ‘शाकुंतलम’ की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. यहां तक की फिल्म को वीकेंड पर भी कोई फायदा नहीं हुआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘शाकुंतलम’ का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है.
‘शाकुंतलम’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की है?
कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर बेस्ड सामंथा की लेटेस्ट रिलीज ‘शाकुंतलम’ ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी शकुंतला की एपिक लव स्टोरी के इर्द-गिर्द डेवलेप की गई है जो देव मोहन द्वारा निभाए गए कैरेक्टर राजा दुष्यंत से प्यार करती थी. फिल्म को अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर गुनशेखर (रुद्रमादेवी) ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक
- ‘शाकुंतलम’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 2.7 करोड़ रुपये कमाए थे.
- दूसरे दिन, शनिवार को ‘शाकुंतलम’ ने 1.55 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया.
- तीसरे दिन , रविवार को ‘शाकुंतलम’ की कमाई 1.4 करोड़ रुपये रही.
- चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म सिर्फ 60 लाख कमा सकती है.
- ‘शाकुंतलम’ की कुल कमाई 6.25 करोड़ रुपये है
‘शाकुंतलम’ की कहानी क्या है?
‘शाकुंतलम’ राजा दुष्यंत और शकुंतला के बीच दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है जो दुर्वासा मुनि के श्राप की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करते हैं. फिल्म में सामंथा, देव मोहन के अलावा मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला सहित कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए हैं.यह फिल्म तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषाओं में डब किए गए वर्जन के अलावा तेलुगु राज्यों के 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें:-कास्टिंग डायरेक्टर-एक्ट्रेस Aarti Mittal गिरफ्तार, इंडस्ट्री में जिस्मफरोशी का रैकेट चलाने का आरोप