Shaakuntalam Box Office Prediction: सामांथा रुथ प्रभु स्टारर मोस्ट अवेटेड पीरियोडिकल ड्रामा ‘शाकुंतलम’ शुक्रवार, 14 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गुनशेखर के डायरेक्शन में बनी पैन-इंडिया फिल्म ‘शाकुंतलम’ इस साल सामांथा की पहली रिलीज है. चलिए यहां जानते हैं ‘शाकुंतलम’ की बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत रह सकता है.


शाकुंतलम’ का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन क्या कहता है?
फ्लिकॉनक्लिक डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती प्रिडिक्शन बता रहा है कि सामांथा की  ‘शाकुंतलम’ को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. वहीं  एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आकंड़े आने के बाद ही फिल्म की पहले दिन की सही कमाई का पता चल पाएगा.


तेलुगु राज्यों में बेहतर परफॉर्मेंस  की उम्मीद
‘शाकुंतलम’ के तेलुगु में अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है. इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला के मुताबिक इसका लगभग 60% से 70% बिजनेस तेलुगु रीजन से आएगा. वहीं हिंदी बेल्ट में इसके प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, बाला ने कहा कि इसका ‘बाहुबली’, या ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के समान प्रभाव नहीं हो सकता है क्योंकि यह एक एक्शन जॉनर नहीं है.






फीमेल सेंट्रिक फिल्म है 'शाकुंतलम'
'शाकुंतलम'  काफी हद तक एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है. इसमें सामांथा प्रभु ने लीड रोल प्ले किया है. देव मोहन दुष्यंत के किरदार में नजर आएंगे.  गुनशेखर की फिल्म में प्रकाश राज, अल्लू अरहा, कबीर बेदी, सचिन खेडेकर, मोहन बाबू, गौतमी, मधु और कई अन्यों ने अहम रोल प्ले किये हैं. यह गुना टीमवर्क्स और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस है. वीएफएक्स से भरपूर इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में की गई है।


ये भी पढ़ें:-दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए Shah Rukh Khan, भारत से इस ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर को भी लिस्ट में मिली जगह