Nayanthara ने जुड़वा बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया पहला ओणम, पति ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट तस्वीरें
Nayanthara Onam with Twins: साउथ स्टार नयनतारा ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ पहली ओणम मनाई. जिसकी तस्वीरें उनके पति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
![Nayanthara ने जुड़वा बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया पहला ओणम, पति ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट तस्वीरें Shah Rukh Khan actress Nayanthara celebrates first Onam with twins and husband Vignesh Shivan Nayanthara ने जुड़वा बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया पहला ओणम, पति ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/b35826c85f5caf27b55a3f6a0f9dd8341693135207822276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nayanthara-Vignesh Shivan first Onam with Twins: साउथ की लेडी सुपरस्टार नययनतारा (Nayanthara) शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (jawan) को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ ओणम का त्योहार सेलिब्रेट किया है. जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर की है. जिसपर उनके प्यार बहुत प्यार लुटा रहे हैं. ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.
जुड़वा बच्चों के साथ मनाया नयनतारा ने ओणम
आज यानि 27 अगस्त को पूरे देश ओणम मना रहा है. वहीं नयनतारा के ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीर उनके पति विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें से पहली तस्वीर में नयनतारा और उनके बच्चों को फर्श पर बैठे हुए देखा जा सकता हैं. जो केले के पत्तों पर ट्रेडिशनल तरीके से स्वादिष्ट भोजन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में स्टार कपल अपने ट्विंस पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
9 अक्टूबर को जुड़वा बच्चों का किया था वेलकम
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विग्नेश ने लिखा, ‘उयिर और उलग के साथ हमारी पहली ओणम..भगवान का आशीर्वाद बना रहे..’ इसके अलावा दोनों ने फैंस को ओणम भी विश किया है. बता दें कि पिछले साल 9 अक्टूबर को विग्नेश शिवन और नयनतारा ने अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था.
सेरोगेसी से पेरेंट्स बना था कपल
नयनतारा और विग्नेश शादी के महज चार महीने बाद ही जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे. दरअसल कपल के ये बच्चे सरोगेसी के जरिए हुए थे. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा साउथ में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस बहुत जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों का काफी पसंद आ रहा है. साथ ही दोनों की केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)