Jawan एक्ट्रेस Nyanthara ने पति विग्नेश संग सेलिब्रेट किया जुड़वां बेटों का पहला बर्थडे, दिल छू लेने वाले नोट के साथ ट्विंस बच्चों का चेहरा भी किया रिवील
Nyanthara-Vignesh Twins: नयनतारा ने बीते दिन अपने ट्वींस बच्चों का पहला बर्थडे पति विग्नेश संग सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर फैमिली संग बिताए पलों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
![Jawan एक्ट्रेस Nyanthara ने पति विग्नेश संग सेलिब्रेट किया जुड़वां बेटों का पहला बर्थडे, दिल छू लेने वाले नोट के साथ ट्विंस बच्चों का चेहरा भी किया रिवील Shah rukh Khan Jawan actress Nyanthara celebrated first birthday of her twin sons with husband Vignesh Share pics Jawan एक्ट्रेस Nyanthara ने पति विग्नेश संग सेलिब्रेट किया जुड़वां बेटों का पहला बर्थडे, दिल छू लेने वाले नोट के साथ ट्विंस बच्चों का चेहरा भी किया रिवील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/261cf93afdbd8f4d36de2338b6e5369e1695790790793209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nyanthara-Vignesh Twins First Birthday: 'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के जुड़वां बच्चे एक साल के हो गए हैं. कपल इस खुशी से फूला नहीं समा रहा है. बीते दिन एक्ट्रेस के पति विग्नेश सिवन ने अपने बच्चों और पत्नी संग प्यारे पलों की कईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. इसी के साथ कपल ने अपने लाडलों का चेहरा भी रिवील कर दिया है. वहीं तस्वीरों पर फैंस अब खूब प्यार बरसा रहे हैं
नयनतारा और विग्नेश ने बच्चों का चेहरा किया रिवील
नयनतारा और विग्नेश ने अपने बच्चों के एक साल का होने पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कईं फैमिली तस्वीरें पोस्ट की है. तस्वीर में,विग्नेश और नयनतारा के जुड़वां बच्चों को मैचिंग मस्टर्ड-टोन वाली ओनेसी पहने हुए देखा जा सकता हैं. वहीं कपल भी ग्रीन में ट्विनिंग करते हुए अपने बच्चों को कंधों पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में फैमिली बेहद खुश नजर आ रही है. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए विग्नेश और नयनतारा ने प्यारा सा नोट भी लिखा.
View this post on Instagram
विग्नेश और नयनतारा ने बच्चों के पहले बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट
उन्होंने लिखा, "मेरी ट्विनपावर एचबीडी से यू2 तक! मुस्कुराहट, खुशी और आशीर्वाद का 1 साल! मेरे प्यारे उयिर और उलाग को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आप दोनों इस जीवन में लंबे समय तक खड़े रहें और अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए ढेर सारी खुशियां लाएं! मेरे बच्चों, तुम्हें प्यार! हमारे जीवन को इतना चमकदार और रंगीन बना दिया! यह हर दिन एक त्योहार है! आप दोनों के साथ! मेरे उइर और मेरे उलग नयनतारा अम्मा और अप्पा आप दोनों से प्यार करते हैं! आपका पहला बर्थडे इन ऊंचे शक्तिशाली टावरों के पास है जो आपकी तरह ही जुड़वां हैं."
View this post on Instagram
शादी के तीन महीने बाद ही सरोगेसी से मां बन गई थीं नयनतारा
बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने जून 2022 में शादी की थी. शादी के तीन महीने बाद ही एक्ट्रेस ने सरोगेसी से जुड़वा बच्चों की मां बनने की गुडन्यूज शेयर कर दी थी. 22 सितंबर 2022 को नयनतारा और विग्नेश ने अपने ट्वींस बेटों का वेलकम किया था.
ये भी पढ़ें :-Parineeti Raghav Reception: दिल्ली-चंडीगढ़ में नहीं मुंबई में होगा परिणीति-राघव का रिसेप्शन, डेट भी आ गई है सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)