(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केरल फिल्म इंडस्ट्री से बैन के बीच Shane Nigam ने प्रोड्यूसर को लिखा लेटर, हुआ लीक
Shane Nigam Ban: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर शेन निगम को मलायलम फिल्म ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बैन किया गया है. इस मामले को लेकर अब शेन निगम का रिएक्शन सामने आया है.
Shane Nigam On Ban Malayalam Film: मौजूदा समय में केरल फिल्म इंडस्ट्री का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में फिल्म एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ केरला, ऐसोसिएशन मलयालम मूवी आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की बैठक के बाद इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर शेन निगम (Shane Nigam) और श्रीनाथ भासी को बैन कर दिया है. फिल्म निर्माताओं ने इन दोनों सुपरस्टार्स पर अनुशासनहीनता के साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस मामले को लेकर अब शेन निगम की ओर से रिएक्शन सामने आया है.
बैन पर बोले शेन निगम
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार इंडस्ट्री से बैन के विवाद के बीच एक्टर शेन निगम की ओर से उनकी फिल्म 'आरडीएक्स' की निर्माता सोफिया पॉल को एक लेटर लिखा गया है. जो फिलहाल सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इस पत्र में शेन ने लिखा है कि- 'मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि जिस फिल्म में मुझे बतौर लीड एक्टर साइन किया है, उसको लेकर मेरे मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं.
फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार मुझे ये सूचना दी गई थी कि मुझे दो अन्य को स्टार के साथ लीड रोल में लिया गया है. इस फिल्म में कैरेक्टर रॉबर्ट का रोल दिया गया था. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसे इंसिडेंट हुए जिन्होंने मुझे सोचने में मजबूर कर दिया जो रोल में अदा कर रहा हूं उसको इतनी इपोर्टेंस नहीं मिल रही है.'
"I humbly request you to give primary importance to the role of mine at the stage of marketing, promotion and branding of the movie" - #ShaneNigam's demand from his controversial letter to #RDX producer #SophiaPaul...!! pic.twitter.com/2cDzCFxPWH
— AB George (@AbGeorge_) April 27, 2023
शेन की ये डिमांड
अपनी बात को जारी रखते हुए शेन निगम (Shane Nigam) ने कहा है- 'फिल्म निर्माताओं की ओर से मुझ से ये वादा किया गया था की मैं फिल्म में लीड रोल प्ले करूंगा और रॉबर्ट वाला किरदार फिल्म का लीड कैरेक्टर है. मेरा आपसे निवेदन है कि फिल्म की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और प्रमोशन के दौरान मेरे रोल को महत्व दें. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मेरे कैरेक्टर को काफी महत्व दिया जाना चाहिए तो वह लोगों की नजर में आसानी से आए जाए.' बता दें कि शेन पर निर्माताओं ने ये आरोप लगाए हैं कि वह नशे में धुत्त लेकर सेट पर आए और बदतमीजी की.
यह भी पढ़ें- 'सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं'..Vivek Agnihotri ने फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 पर साधा निशाना