Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala Wedding: साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई कर ली है. नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने कपल की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके रिश्ते को ऑफिशियल किया था. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई के बाद अब दोनों की शादी की चर्चा होने लगी है. लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कपल कब और कैसे शादी करने वाला है.
कहा जा रहा है कि शोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य संग कोर्ट मैरिज कर सकती हैं. ऐसा इसीलिए क्योंकि एक पुराने इंटरव्यू में शोभिता ने कहा था कि वे रजिस्टर मैरिज करना चाहती हैं. 2019 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- 'एक पल में मैं शादी की चालाकियों, बढ़िया खाने, सिन्दूर, गिफ्ट्स और फंक्शन्स से आकर्षित हो जाती हूं. ये एक बचकाने सपने जैसा है. लेकिन हकीकत में मैंने बहुतों को टूटते हुए देखा है.'
किस परंपरा से होगी शादी?
इस दौरान शोभिता ने कहा था कि उनकी शादी धूमधाम से नहीं होगी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वे सादी सूती साड़ी पहनकर रजिस्ट्रार के पास जाकर शादी कर कर सकती हैं.
कब होगी शोभिता-चैतन्य की शादी?
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य कब शादी करेंगे, इसे लेकर नागार्जुन ने साफ बात की है. टाइम्स नाउ को से बातचीत के दौरान नागार्जुन ने कहा- तुरंत तो नहीं, हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला किया क्योंकि ये एक शुभ दिन था और क्योंकि चाय और शोभिता को पूरा यकीन है कि वे शादी करना चाहते हैं, हमने कहा, चलो करते हैं.'
दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं शोभिता-चैतन्य
नागार्जुन ने आगे खुलासा किया नागा चैतन्य और शोभिता की मुलाकात दो साल पहले हुई थी. जबकि नागार्जुन एक्ट्रेस को 6 साल पहले से जानते थे. उन्होंने कहा कि शोभिता एक अच्छी जानकारी रखने वाली लड़की हैं.
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य से सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला पर लगा घर तोड़ने का आरोप, नेटिजन्स बोले- 'अपनी शादी से कभी खुश नहीं रहोगी'