Shruti Haasan Identity: श्रृति हसान लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने पिता कमल हासन की तरह एक्टिंग में कदम रखा और चेन्नई से लेकर मुंबई तक कई फिल्में की. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब श्रुति हासन हासन खुद को कमल हासन की बेटी बताती ही नहीं थीं. यही नहीं, जब लोग उन्हें कहते थे कि देखो कमल हासन की बेटी तो वह कह दिया करती थीं- मैं कमल हासन की बेटी नहीं हूं, मेरे पिता का नाम डॉक्टर रामचंद्रन हैं. मैंने अपना नाम पूजा रामचंद्रन रख लिया था. रामचंद्रन हमारे डेंटिस्ट का नाम था.
अपनी पहचान बनाने की जिद
दरअसल ऐसा करने के पीछे कारण ये था कि श्रुति हासन अपनी पहचान बनाने की पीछे पड़ी थीं. वो नहीं चाहती थीं कि कोई उन्हें कमल हासन से जाने. हाल में ही एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता पर गर्व है. गर्व है कि मैं सारिका और कमल हासन की बेटी हूं. पर जब मैं युवा थी तो लोग मुझसे लगातार पूछते थे तो मैं तंग आ जाती थी. मुझे लगता था कि मैं श्रुति हासन हूं, मुझे अपनी पहचान चाहिए.
क्यों होती थी मुश्किल
हालांकि, श्रुति हासन को अच्छी से पता था कि चेन्नई में रहते हुए इस फ्रेम से बाहर निकलना मुश्किल था. श्रुति हासन ने कहा कि मेरे पिता सिर्फ एक्टर या मशहूर हस्ती ही नहीं हैं. मैं उन्हें बचपन से देखा है, वो एकदम अलग इंसान हैं. जब मेरे माता-पिता अलग हुआ तो मैं मुंबई चली आई. चेन्नई में रहते हुए श्रुति हासन के तौर पर मैंने कभी एन्जॉय नहीं किया. बड़ा मुश्किल हो जाता जहां आपके अप्पा की पोस्टर चारों तरफ है वहां खुद को अलग तरीके से रखना. और आज मैं चाहती थी नहीं की कोई को श्रुति हासन कमल हासन के बैगर याद करे.
बता दें कि कमल हासन और सारिका की शादी 1988 में हुई थी. दोनों 2004 में अलग हो गए थे. दोनों की दो बेटियां हैं- श्रुति हासन और अक्षरा हासन.
श्रुति हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो प्रशांत नील की सालार पार्ट 1 सीजफायर में पिछली बार देखी गई थीं. सालार पार्ट टू में भी उन्हें देखा जाएगा. इसके अलावा लोकेश कंगराज की फिल्म कुली भी वो कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में स्ट्रैपलेस बिकिनी पहने Kareena Kapoor ने दिए सिजलिंग पोज, फ्लॉन्ट किया नो मेकअप लुक