Shwetha Menon On Flight Journey: एक्ट्रेस श्वेता मेनन को उनकी हाल की एक फ्लाइट जर्नी के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस ने मुंबई से कोच्चि के लिए दोपहर 12 बजे की फ्लाइट में सवार के दौरान अपने कड़वे एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मेनन ने खुलासा किया कि उन्हें फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव के बारे में इंफॉर्म किया गया था लेकिन जब वह नए डेजिग्नेटेड टाइम पर एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्हें यह जानकर निराशा हुई कि फ्लाइट पहले ही जा चुकी थी.
श्वेता मेनन ने फ्लाइट जर्नी के कड़वे एक्सपीरिंयस को किया शेयर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने मुंबई से कोच्चि के लिए दोपहर 12 बजे की फ्लाइट (6E-6701) बुक की थी जिसे एयरलाइंस के भेजे एसएमएस के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे के लिए रीशेड्यूल किया गया था. लेकिन जब मैं एयरपोर्ट पहुंची तो यह सुनकर चौंक गई कि फ्लाइट दोपहर 12 बजे ही जा चुकी थी! मैं अकेली नहीं थी, मेरे जैसी ही स्थिति में लगभग 22 पैसेंजर और थे."
असिस्टेंस काउंटर पर भी नहीं मिली कोई हेल्प
उन्होंने आगे मेंशन किया कि असिस्टेंस काउंटर पर एक पर्टिकुलर स्टाफ मेंबर ने सिचुएशल को ठीक से नहीं हैंडल किया. उन्होंने लिखा, “कोई असिस्टेंस प्रोवाइड करने के बजाय, वह हमें रात 9 बजे की फ्लाइट में बैठाने की कोशिश कर रही थी जबकि शाम 5 बजे की फ्लाइट भी अवेलेबल थी. वह हमारी बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं थी और बहुत बदतमीजी से बोली थीं."
कोच्चि एयरपोर्ट पर कुछ ऑफिसर्स ने मांगी माफी
श्वेता ने कहा कि सिचुएशन तब और खराब हो गई जब स्टाफ मेंबर ने उन्हें चुनौती दी कि वे जहां चाहें शिकायत दर्ज कराएं. यह वह मोमेंट था जब एक्ट्रेस ने अपने एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर लाइव शेयर करने का फैसला किया था. कुछ अव्यवस्थाओं के बाद एयरलाइन ने उनके लिए शाम 5 बजे की "पूरी तरह से बुक" की गई फ्लाइट में सवार होने की व्यवस्था की. वे फाइनली कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां एयरलाइन के कोच्चि ऑफिस के कुछ अधिकारियों ने पर्सनली माफी मांगी.
श्वेता मेनन प्रोफेशनल फ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार अनिल कुंबझा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पल्लीमणि’ में देखा गया था. फिल्म में निथ्या दास, कैलाश और दिनेश पणिक्कर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थीं. मिस्ट्री थ्रिलर को फैंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला था.