SIIMA Awards 2023 Winner: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) 2023 शुक्रवार रात को आयोजित किया गया था. ये इंवेंट सितारों से भरा रहा. तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां इस इवेंट में साउथ इंडियन सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ जश्न मनाने के लिए पहुंची थीं. जहां जूनियर एनटीआर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता तो वहीं मृणाल ठाकुर ने फिल्म सीता रामम में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट की ट्रॉफी अपने नाम की. चलिए यहां जानते हैं किस कैटेगिरी में किसे क्य़ा अवॉर्ड मिला.


वहीं आदिवासी शेष और ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्मों मेजर और कंतारा के लिए तेलुगु और कन्नड़ में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है. यहां चेक करें विनर्स की पूरी लिस्ट


SIIMA पुरस्कार 2023 तेलुगु विनर्स



  • बेस्ट एक्टर इन ए लिडिंग रोल - RRR के लिए जूनियर एनटीआर

  • बेस्ट डायरेक्टर - RRR के लिए एसएस राजामौली

  • बेस्ट फिल्म - सीता रामम

  • बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस - सीता रामम के लिए मृणाल ठाकुर



 







  • फ्लिपकार्ट फैशन यूथ आइकन - श्रुति हासन

  • प्रोमिसिंग न्यूकमर- - बेलमकोंडा गणेश

  • बेस्ट एक्टर इन लिडिंग रोल (क्रिटिक्स) - अदिवी शेष

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन लिडिंग रोल - धमाका के लिए श्रीलीला

  • बेस्ट एक्टर इन लिडिंग रोल (क्रिटिक्स) - सीता रामम के लिए मृणाल ठाकुर






SIIMA पुरस्कार 2023 कन्नड़ विनर्स की लिस्ट



  • बेस्ट एक्टर इन लिडिंग रोल (क्रिटिक्स) - ऋषभ शेट्टी

  • बेस्ट फ़िल्म - 777 चार्ली

  • सेंसेशन ऑफ़ द इयर - कार्तिकेय 2


 




  • बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल - कंतारा के लिए अच्युत कुंअर

  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- गालिपता 2 के लिए दिगंत मनचले

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – होम मिनिस्टर के लिए शुभ रक्षा

  • बेस्ट डेब्यू प्रोड्यूसर - अपेक्षा पुरोहित और पवन कुमार वाडेयार, डोल्लू के लिए

  • बेस्ट न्यूकमर एक्टर- पृथ्वी शमनूर


ये भी पढ़ें:-
Jawan Box Office Collection Day 9: ‘जवान’ ने 9वें दिन फिर तोड़ा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड, सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें-कलेक्शन