Silk Smitha Unknown Facts: उनका अंदाज आज भी लोगों के होश उड़ा देता है. उन्होंने अपनी शुरुआत तो जमीन से की थी, लेकिन शोहरत का ऐसा आसमान छुआ कि उनकी जिंदगी पर फिल्म भी बन चुकी है. यकीनन बात हो रही है सिल्क स्मिता की, जिनके किस्से आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. 2 दिसंबर 1960 के दिन चेन्नई में रहने वाले एक तेलुगू परिवार में हुआ था. वहीं, 23 सितंबर 1996 के दिन महज 36 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं. डेथ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको सिल्क स्मिता की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


10 साल की उम्र में छोड़नी पड़ी पढ़ाई


सिल्क स्मिता का बचपन काफी तंगी में गुजरा. दरअसल, उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब थी, जिसके चलते उन्हें महज 10 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़नी पड़ गई. कुछ समय बाद ही सिल्क की शादी भी कर दी गई, जहां उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता था. ऐसे में उन्होंने अपना ससुराल छोड़ दिया और चेन्नई आ गईं. 


एक्ट्रेस का मेकअप करते-करते बनीं हीरोइन


चेन्नई आने के बाद सिल्क स्मिता फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस का मेकअप करने लगीं. धीरे-धीरे उनके मन में भी अभिनेत्री बनने की उमंगें उठने लगीं. इसके बाद सिल्क के फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म वंदीचक्करम से हुई, जिसमें उन्होंने काफी छोटा किरदार निभाया था. बता दें कि सिल्क स्मिता ने 17 साल के करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. ज्यादातर फिल्मों वह आइटम सॉन्ग करती थीं, जिन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती थी. 


सिल्क की जिंदगी पर बन चुकी फिल्म


कहा जाता है कि सिल्क स्मिता को जिंदगी में नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ मिला, लेकिन वह ताउम्र सच्चे प्यार की तलाश करती रहीं. जानकार बताते हैं कि इंडस्ट्री में काम के दौरान सिल्क के कई अफेयर रहे, जिनमें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी जुड़ा. हालांकि, इस बारे में ऑफिशियल जानकारी कभी सामने नहीं आई. कहा जाता है कि अकेलेपन की वजह से सिल्क स्मिता ने शराब का सहारा ले लिया. धीरे-धीरे वह नशे में इस कदर डूब गईं कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया. 23 सितंबर 1996 के दिन वह अपने ही घर में मृत मिलीं. सिल्क की जिंदगी पर डर्टी पिक्चर के नाम से फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें विद्या बालन ने सिल्क स्मिता की जिंदगी पर्दे पर उतारी थी.


KBC 15: Leena Gade से जुड़े सात करोड़ के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कर दिया गेम क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?