Silk Smitha Biopic: 'द डर्टी पिक्चर' वाली सिल्क स्मिता की बायोपिक का एलान, फर्स्ट लुक आया सामने
Silk Smitha Biopic: सिल्क स्मिता के बायोपिक का ऐलान किया है इसके साथ ही फिल्म में स्मिता का रोल प्ले करने को तैयार अभिनेत्री चंद्रिका रवि,टीजर की शुरुआत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
Biopic of the iconic actor Silk Smitha: 2 दिसंबर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ के नाम से मशहूर 'सिल्क स्मिता' के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों के लिए खास खबर सामने आई है. अभिनेत्री के जीवन पर फिल्म बनेगी. फिल्म में सिल्क का रोल प्ले करने वाली
अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने पहली झलक भी दिखाई है.
कौन करेगा सिल्क का रोल ?
एसटीआरआई सिनेमाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिल्क के बायोपिक का ऐलान किया है इसके साथ ही फिल्म में स्मिता का रोल प्ले करने को तैयार अभिनेत्री चंद्रिका रवि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'सिल्क स्मिता क्वीन ऑफ
द साउथ', सदाबहार खूबसूरत सिल्क स्मिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके परिवार के आशीर्वाद और आभार के साथ उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ द साउथ' की एक झलक आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
टीजर की शुरुआत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अखबार और मैग्जीन में हर जगह सिल्क स्मिता की खबर देखकर पूछती हैं 'आखिर कौन है यह स्मिता' इसके बाद उनका असिस्टेंट कहता है साउथ ब्यूटी और फिर सिल्क की पहली झलक सामने आती है.
टीजर में स्मिता सड़क पर निकलती हैं और फिर उन्हें वहां पर खड़ी भीड़ देखने लगती है. टीजर में यह भी बताया जाता है कि सिल्क ने अपने 17 साल के करियर में 5 भाषाओं में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.
फिल्म के टीजर में अभिनेत्री को एक महिला नहीं राजकुमारी बताया गया है. 'सिल्क स्मिता क्वीन ऑफ द साउथ' पर पहले भी 'द डर्टी पिक्चर' टाइटल के साथ फिल्म बन चुकी है.
मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, तुषार कपूर लीड रोल में थे. साल 2011 में सिनेमाघरों में आई 'द डर्टी पिक्चर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
कौन थीं सिल्क स्मिता ?
सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर 1960 को एलुरू (आंध्र प्रदेश) में हुआ था और 23 सितंबर 1966 को महज 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. सिल्क ने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में पांच भाषाओं में 450 फिल्में की थी. सिल्क का असली नाम विजयालक्ष्मी विदलपति था. वहीं, इनका स्टेज नेम सिल्क स्मिता था.
कब फ्लोर पर आएगी बायोपिक?
वहीं, 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' बायोपिक के लिए दर्शकों के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' अगले साल 2025 के शुरू में फ्लोर पर आएगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Vanvaas Trailer Out: 'गदर 2' के डायरेक्टर की वनवास का ट्रेलर रिलीज, भावनात्मक कहानी पर आधारित है फिल्म