Siren On OTT: ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है साउथ फिल्म Siren, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Siren On OTT: एक्शन ड्रामा फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब कीर्ति सुरेश और जयव रवि स्टारर फिल्म जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है.
Siren On OTT: कीर्ति सुरेश और जयव रवि की फिल्म 'सायरन' 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल था. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तो आइए जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं....
ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है साउथ फिल्म Siren
एंथनी भाग्यराज की इस डायरेक्टोरियल फिल्म के ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कुछ दिन पहले खबर आई क कि कीर्ति सुरेश और जयम रवि की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं. वहीं अब इसके रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. बता दें कि ये फिल्म 11 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ जाएगी.
दमदार है फिल्म की कहानी
फिल्म में जयव रवि एक सच्चे एम्बुलेंस ड्राइवर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसे एक झूठे मर्डर के इल्जाम में फसाया जाता है. उसपर उसकी बीवी समेत दो और लोगों की हत्या का आरोप लगता है. मर्डर के जुर्म में उसे उम्र कैदा की सजा मिलती है. वहीं 14 साल बाद जब वो 14 दिन की पेरोल वापस आता है, वह अपनी पत्नी के असली कातिल से बदला लेता है.
वहीं फिल्म में कीर्ति सुरेश ने एक दमदार पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हुई है. बता दें कि ये फिल्म 16 फरवरी को तमिल वर्जन में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो वहीं 23 फरवरी को इसका तेलुगू वर्जन रिलीज किया गया.
स्टार कास्ट
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कीर्ति सुरेश और जयव रवि के अलावा अनुपमा परमेश्र्वरन, योगी बाबू, कौशिक मेहता, समुथुरकानी भी अहम भूमिका में हैं.
उड़ी थी शादी की अफवाह
फिल्मों के साथ साथ कीर्ति सुरेश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले साल खबरें आईं थी कि एक्ट्रेस जल्द ही जवान के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्र संग शादी रचाने वाली हैं. लेकिन फिर बाद में एक्ट्रेस के पिता प्रोड्यूसर और एक्टर सुरेश कुमार ने इन खबरों को गलत बताया था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: कौन थे अमर सिंह चमकीला? 27 साल की उम्र में दिन दहाड़े हो गई थी हत्या, अब दिलजीत दोसांझ ला रहे हैं बायोपिक