Small Budget South Films: साउथ इंडस्ट्री की कम बजट की फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रेमालु, मंजुमेल बॉयज और लवर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रिस्पॉन्स के बाद उनके ओटीटी राइट्स भी अच्छे दामों में बिके हैं. मेकर्स ने ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए अच्छी डील की और बजट से कई गुनी रकम वसूली.


बता दें कि इन फिल्मों थिएटर रिलीज से पहले ओटीटी राइट्स खरीदे नहीं गए थे. क्योंकि बड़ी फिल्मों के राइट्स पहले ही ले लेने बाद जब वो फिल्में चली नहीं तो इससे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन साउथ की इन कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया.


करोड़ों में की कमाई


मंजुमेल बॉयज को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. लाइव मिंट के मुताबिक, ये फिल्म 10 करोड़ से भी कम बजट में बनी है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमाए. खबरें हैं कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने राइट्स खरीदने के लिए $2.4 मिलियन खर्च किए.


वहीं रोमांटिक कॉमेडी प्रेमालु जो लगभग मंजुमेल बॉयज जितने ही बजट में बनी है, उसने 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. रोमांटिक ड्रामा लवर 5 करोड़ से कम बजट में बनी, इस फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की.






स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म केसीनियर एग्जीक्यूटिव ने इस बारे में कहा- अगर किसी फिल्म के ओटीटी राइट्स थिएटर रिलीज से पहले नहीं बिके और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है, तो ये फायदा पहुंचाने वाली पॉजिशन में रहती है. प्लेटफॉर्म्स हमेशा उन फिल्मों के लिए पे करने के लिए तैयार रहते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हो. खासतौर पर अगर उन्हें ये लगे कि उनकी टारगेट ऑडियंस इससे रिलेट करेगी.


अलग-अलग भाषाओं में किया जाता है डब


इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म इस तरह की फिल्मों को अलग-अलग भाषाओं में डब भी करते हैं. भले ही थिएटर रिलीज के समय वो फिल्म दूसरी भाषाओं में रिलीज न की गई हो. जैसी कि मंजुमेल बॉयज मलयालम फिल्म है. थिएटर में जब फिल्म रिलीज हुई थी तो इसके डब वर्जन नहीं थे. लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में देखा जा सकता है. वहीं मराठी फिल्म VED भी ओटीटी पर हिंदी में उपलब्ध है, जबकि थिएटर रिलीज के वक्त कोई डब वर्जन नहीं था.


ये भी पढ़ें- ट्यूमर सर्जरी के बाद चलने पर दर्द से करहाई राखी सावंत, एक्स हसबैंड रितेश ने शेयर किया वीडियो