नागा चैतन्य से सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला पर लगा घर तोड़ने का आरोप, नेटिजन्स बोले- 'अपनी शादी से कभी खुश नहीं रहोगी'
Sobhita Dhulipala Trolled: नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है. सगाई के बाद नेटिजन्स शोभिता पर घर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
![नागा चैतन्य से सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला पर लगा घर तोड़ने का आरोप, नेटिजन्स बोले- 'अपनी शादी से कभी खुश नहीं रहोगी' sobhita dhulipala getting troll netizens call her home breaker after engagement with naga chaitanya samantha prabhu नागा चैतन्य से सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला पर लगा घर तोड़ने का आरोप, नेटिजन्स बोले- 'अपनी शादी से कभी खुश नहीं रहोगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/db53ba294c93ab10a732fcf41cc73bba1723214521533646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sobhita Dhulipala Trolled: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है. लंबे समय से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही थीं जिसे अब दोनों ने कंफर्म कर दिया है. लेकिन ऐसा लगता है कि नागा चैतन्य के साथ शोभिता धुलिपाला की जोड़ी लोगों को खास पसंद नहीं आई. दरअसल नेटिजन्स शोभिता पर सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य का घर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि नागा चैतन्य की शादी पहले एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से हुई थी. साल 2017 में कपल ने शादी की थी लेकिन शादी के चार साल बाद 2021 में उनका तलाक हो गया. तलाक के कुछ समय बाद से ही नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. अब कपल ने सगाई करके उन खबरों को सच साबित कर दिया है. ऐसे में शोभिता को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बद्दुआएं
सोशल मीडिया यूजर्स शोभिता धुलिपाला के पुराने पोस्ट्स पर कमेंट करके भर-भरकर बद्दुआएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मैं बस दुआ करता हूं कि आपकी एक बेटी हो और वो उसी दर्द से गुजरे जो आपने सामंथा को दिया है.' दूसरे ने लिखा- 'ये अफसोस की बात है कि एक महिला दूसरी महिला की लाइफ और शादीशुदा जिंदगी को कैसे बर्बाद कर सकती है.'
तीसरे शख्स ने लिखा- 'उम्मीद करते हैं तुम्हें तुम्हारे कर्म का फल मिलेगा, तुम अपनी शादी से कभी खुश नहीं रहोगी.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये घर तोड़ने वाली होगी.'
नागार्जुन ने शेयर की थी इंगेजमेंट की फोटोज
बता दें कि शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को हैदराबाद में सगाई की थी. एक्टर के पिता नागार्जुन ने कपल की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी और उन्हें बधाई भी दी थी.
ये भी पढ़ें: 'मेरे पर चढ़िए मत...', तापसी पन्नू का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, नेटिजन्स बोले- 'जया बच्चन का छोटा रूप'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)