Sobhita-Naga Chaitanya Wedding:  फिल्म इंडस्ट्री की मोस्टअवेटेड नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इसी महीने शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. स्टार जोड़ी हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेगी. वेडिंग वेन्यू अन्नपूर्णा स्टूडियो खास मायने रखता है, क्योंकि इसकी स्थापना अभिनेता और दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी.


वेन्यू की ये है खासियत


इस खास जगह पर स्टार जोड़ी अपनी जिंदगी का नया अध्याय 4 दिसंबर को शुरू करने के लिए तैयार है. अन्नपूर्णा स्टूडियो हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 22 एकड़ में फैला है. स्टूडियो में 60 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है और यह टॉलीवुड की फिल्मों के निर्माण का एक प्रमुख केंद्र भी है.


अन्नपूर्णा स्टूडियो की गिनती देश के सबसे बड़े फिल्म निर्माण स्टूडियो में की जाती है. शोभिता ने सोशल मीडिया पर शादी से पहले की कई रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. धुलिपाला ने ‘राता समारोह’ के लिए अपनी मां और दादी के पुराने गहने पहने थे.


राता समारोह साउथ कल्चर में शादी से पहले किए जाने वाला एक महत्वपूर्ण रस्म है, जिसमें होने वाली दुल्हन के लिए आम, जामुन के पेड़ों के पत्तों के साथ एक बांस की छड़ी लगाई जाती है और फिर उसकी नवरत्न (नौ रत्न) और नवधान्य (नौ अनाज) जैसी सामग्रियां चढ़ाकर पूजा की जाती है.


पूजा के बाद यह प्रार्थना की जाती है कि दुल्हन और दूल्हा अपनी नई गृहस्थी में खुश और सुखी जिंदगी के साथ आगे बढ़ें. राता समारोह के बाद, मंगलास्नानम रस्म होता है. मंगलास्नानम के दौरान, दुल्हन के शरीर पर हल्दी का लेप लगाया जाता है.


शोभिता के एक करीबी सूत्र ने बताया, "तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार शादी की रस्में 8 घंटे से ज़्यादा लंबी होंगी. शोभिता अपनी शादी में सोने की जरी से लैस कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी.


ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा: Palak Sindhwani ने मेकर्स पर लगाए थे प्रताड़ित करने के आरोप, अब असित मोदी ने किया रिएक्ट