लड़ाई के बाद कभी माफी नहीं मांगती हैं शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य ने किया खुलासा
Sobhita Dhulipala Fight: नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों शादी के बाद अपनी लाइफ खूब एंजॉय कर रहे हैं. नागा चैतन्य ने अब शोभिता को लेकर एक खुलासा किया है.

Sobhita Dhulipala Fight: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला बीते साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे. दो साल डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. शादी के बाद से नागा और शोभिता हमेशा हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं. दोनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं और ट्रिप पर जाते रहते हैं. इस कपल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप सीक्रेट खोले हैं. शोभिता ने खुलासा किया कि नागा ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था. वहीं नागा ने बताया कि शोभिता कभी माफी नहीं मांगती हैं.
नागा और शोभिता ने हाल ही में वोग को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था. साथ ही नागा चैतन्य ने खुलासा किया कि शोभिता का माफी ना मांगने का कनेक्शन सलमान खान से है.
कभी माफी नहीं मांगती हैं शोभिता
इंटरव्यू में नागा और शोभिता से कुछ सवाल पूछे गए. जिसमें से एक साथ कौन सबसे पहले माफी मांगता है चाहे उसकी गलती हो या ना हो. इसके जवाब में शोभिता ने कहा- मैं. नागा ने तुरंत रिएक्ट किया- 'नहीं, तुम सॉरी और थैंकयू में विश्वास नहीं रखती हो. भूल गईं क्या?' उसके बाद शोभिता ने कहा- प्यार में नो सॉरी, नो थैंकयू. जिसके बाद सलमान खान का डायलॉग याद आ जाता है- दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंकयू.
कैसे किया था प्रपोज
शोभिता ने बताया कि नागा चैतन्य ने कैसे प्रपोज किया था. उन्होंने कहा- ये बहुत नेचुरली हुआ. वो मेरे पेरेंट्स से मिले. मैं उनके पेरेंट्स से मिली और सभी की ब्लेसिंग्स हमे मिल गईं. जैसे ही सबकी हां हो गई तो नागा चैतन्य अपने एक घुटने पर बैठे और मुझसे हाथ मांगा.
बता दें शोभिता और नागा साथ में कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. कपल की क्यूट केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आती है. इसी वजह से उनकी फोटोज पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें: 'सेट पर सलमान खान को देखने के लिए आती थी एक्टर की गर्लफ्रेंड', 'सूर्यवंशी' एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

