साउथ सुपरस्टार की भरी महफिल में बेइज्जती! लड़की के कंधे पर रखा था हाथ, आगे जो हुआ सोच भी नहीं सकते
Thalapathy Vijay Female Student Controversy: एक्टर विजय का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक स्टूडेंट के साथ तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं. लेकिन लड़की अपने कंधे से एक्टर का हाथ हटा देती है.
![साउथ सुपरस्टार की भरी महफिल में बेइज्जती! लड़की के कंधे पर रखा था हाथ, आगे जो हुआ सोच भी नहीं सकते south actor thalapathy vijay female student ask remove his hand from her shoulder watch video साउथ सुपरस्टार की भरी महफिल में बेइज्जती! लड़की के कंधे पर रखा था हाथ, आगे जो हुआ सोच भी नहीं सकते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/63136e3ebe84abc091c11ba3b36a1a711719834573110920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thalapathy Vijay Female Student Controversy: थलपति विजय साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. थलपति विजय ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान वे अपने घर के बाहर जमा हुए फैंस से भी मिले थे. उनका इन पलों का वीडियो काफी चर्चा में रहा था. जबकि अब वे एक नए वीडियो के चलते सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं.
थलपति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसमें वे एक स्कूली छात्रा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते हैं. इसके बाद वे स्टूडेंट के साथ तस्वीर क्लिक कराने लगते हैं. लेकिन तब ही कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए.
लड़की ने कंधे से हटाया थलपति विजय का हाथ
Fraud of the highest order. Takes advantage of unsuspecting girl students.
— ARVIND AKSHAY 🤘🏿 (@God_Of_Pot) June 28, 2024
Lesson taught by the girl to @actorvijay !
Salute! pic.twitter.com/HiwGb62xOt
थलपति विजय ने हाल ही में एक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर कई छात्रों को सम्मानित किया. वहीं एक छात्रा को सम्मानित करने के बाद जब एक्टर ने उसके साथ तस्वीरें खिंचवाई तब ही लड़की ने अपने कंधे से उनका हाथ हटा दिया. हालांकि इसके पीछे की पूरी सच्चाई से भी आपको वाकिफ होना चाहिए.
पूरे वीडियो में दिखी सच्चाई
सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो देखने के बाद सच्चाई सामने आ गई. कई लोगों ने वीडियो को आधा काटकर चलाया. जबकि पूरा वीडियो देखने पर सब कुछ साफ हो गया. लड़की ने जरूर एक्टर का हाथ अपने कंधे से हटाया लेकिन उसके बाद स्टूडेंट ने थलपति विजय के हाथ में हाथ डालकर तस्वीरें क्लिक कराई.
कंट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए कई यूजर्स ने सिर्फ थोड़ी सी ही क्लिप दिखाई. लेकिन पूरा वीडियो सामने आने के बाद किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी पर ब्रेक लग गया. वीडियो में आप देख सकते है कि लड़की ने एक्टर का हाथ कंधे से हटाने के बाद उनके हाथ में हाथ डालकर स्माइल करते हुए तस्वीरें क्लिक कराई. वहीं एक्टर भी इस दौरान खुश नजर आए.
Lesson taught by the girl 😂😂😂😭😭pic.twitter.com/ykqKMPL5td
— 𝗞𝗔𝗩𝗜𝗡𝗘𝗦 ツ (@kvnssss) June 28, 2024
300 करोड़ी फिल्म में नजर आएंगे विजय
विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों वे The Greatest Of All Time पर काम कर रहे हैं. इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये है. यह फिल्म इस साल 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि बताया जा रहा है कि अभी फिल्म का काम पूरा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: इस एक्टर ने Kalki 2898 AD में निभाया है अहम रोल, लेकिन नहीं चार्ज की कोई फीस! पहचाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)