साउथ की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस का शादीशुदा और दो बच्चों के पिता संग अफेयर?
Sai Pallavi Affair Rumours: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के अफेयर की अफवाहें उड़ रही हैं. खबरें हैं कि वो किसी शादीशुदा एक्टर संग रिलेशनशिप में हैं.
![साउथ की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस का शादीशुदा और दो बच्चों के पिता संग अफेयर? south actress sai pallavi alleged affair with married actor linkup rumours social media tamil telugu news साउथ की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस का शादीशुदा और दो बच्चों के पिता संग अफेयर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/e72eacc79e64cc584cf353b9d5ff9f3b1721908754216587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sai Pallavi Affair Rumours: साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. फिल्मों में उनका सादगीभरा अंदाज फैंस पसंद करते हैं. इन दिनों वो लाइव लाइफ की वजह से खबरों में आ गई हैं. उनके शादीशुदा एक्टर संग अफेयर की अफवाहें उड़ रही हैं.
शादीशुदा एक्टर संग अफेयर?
सिनेजोश की रिपोर्ट के मुताबिक, साई रिलेशनशिप में हैं. उनका अफेयर शादीशुदा एक्टर जो दो बच्चों का पिता है, उसके साथ चल रहा है. हालांकि, अभी तक ये खबरें सिर्फ अफवाहें ही हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की तरफ से इन्हें लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ऐसा पहली बार नहीं जब एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ खबरों में हैं. इससे पहले भी उनके अफेयर को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर वायरल थीं.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
साई पल्लवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपकमिंग फिल्म Thandel की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो नागा चैतन्य संग नजर आएंगी. दोनों दूसरी बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों को फिल्म लव स्टोरी में साथ देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस नितेश तिवारी की रामायण में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में वो सीता के किरदार में हैं और रणबीर कपूर उनके अपोजिट रोल में हैं. रामायण को लेकर वो काफी खबरों में हैं. कुछ समय पहले फिल्म सेट से वीडियो और फोटोज भी सामने आए थे.
साई को कस्तूरी मन, धाम धूम, प्रेमम, कलि, फिदा, दिया, मारी 2, Padi Padi Leche Manasu, लव स्टोरी, श्याम सिंघा रॉय, गार्गी और Paava Kadhaigal जैसी फिल्मों में देखा गया था. साई को फिल्मों में ज्यादातर बिना मेकअप देखा जाता है. फिल्म में उनकी सादगीभरा अंदाज काफी पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें- जब बिग बॉस में भोजपुरी एक्ट्रेस संग रोमांटिक हो गए थे श्वेता तिवारी के एक्स पति, खुलेआम किया था KISS
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)