Silk Smitha Life Story: फिल्म इंडस्ट्री जितनी खूबसूरत दिखती है, यहां उतने ही उलझे किस्से दफन हैं. किसी का फिल्मी करियर बर्बाद हुआ तो कोई खुद बर्बादी की कगार पर आया और कई तो ऐसी रहस्यमयी मौतें हुईं जिनके केस आज तक अनसुलझे हैं. उनमें से ही एक मामला है सिल्क स्मिता का जो साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. सिल्क स्मिता ज्यादातर आइटम सॉन्ग्स पर डांस किया करती थीं.


सिल्क स्मिता काफी गरीब घर से बिलॉन्ग करती थीं और मुसीबतों का सामना करने के बाद यहां तक पहुंची थीं. उन्होंने खूब दौलत-शोहरत हासिल की थी, हर जगह उनके ही चर्चे थे. सिल्क स्मिता ने साउथ के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम भी किया. चलिए जानते हैं सिल्क से जुड़े कुछ किस्सों और अनसुलझे राज के बारे में.


कौन थीं सिल्क स्मिता?


2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के इलुरू जिले में विजयलक्ष्मी वदलपति का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. इनके माता-पिता हिंदू तेलुगू परिवार से थे और शुरू से गरीबी में रहे. विजयलक्ष्मी के कई भाई-बहन थे और गरीबी थी इसलिए इनके माता-पिता ने उनकी शादी करा दी.




रिपोर्ट्स के मुताबिक,15-16 साल की उम्र में विजयलक्ष्मी की शादी करा दी गई थी. ससुराल में इनके पति और सास-ससुर इन्हें खूब मारते-पीटते और काम कराते थे. घरेलू हिंसा का शिकार विजयलक्ष्मी घर से भागकर चेन्नई आ गईं और फिर कभी लौटकर नहीं गईं. 


सिल्क स्मिता के संघर्ष की कहानी


कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विजयलक्ष्मी जब पेट पालने के लिए काम की तलाश में कहीं जातीं तो लोग उन्हें बुरी निगाहों से देखते थे. उन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ा था और फिर उन्होंने सोचा कि फिल्मों में ट्राई किया जाए. विजयलक्ष्मी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिल भी जाया करते थे जिससे वो सर्वाइव करने लगी थीं. निर्देशक विनू चक्रवर्ती ने अपनी फिल्म में विजयलक्ष्मी को बड़ा ब्रेक दिया.


साल 1980 में विजयलक्ष्मी की फिल्म इनाए थेडी आई और स्क्रीन पर 'सिल्क स्मिता' नाम को इंट्रोड्यूस किया गया. ये नाम उन्हें विनू ने ही दिया था. इसके बाद सिल्क स्मिता साउथ सिनेमा में आइटम नंबर्स करने लगीं और कई एडल्ट फिल्में भी कीं. 90's आते-आते सिल्क स्मिता पूरे साउथ में छा चुकी थीं. सिल्क स्मिता ने रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिल्क स्मिता ने बहुत सारा पैसा कमाया, उनकी करोड़ों की दौलत हुई तो उनके परिवार वाले भी उनके पास आने लगे लेकिन उन्होंने सबसे किनारा कर लिया था. सिल्क स्मिता ने बचपन से टीनएज खत्म होने तक बहुत मुश्किलों का सामना किया और सफल होने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.




सिल्क स्मिता की मौत


सिल्क स्मिता ने जब अपने ससुराल और परिवार वालों से मुंह फेर लिया तो उनके कई सारे दुश्मन हो गए थे. फिल्मों के दौरान स्मिता के कई अफेयर्स भी रहे लेकिन उनका शॉर्ट टैंपर्ड वाला नेचर हर रिश्ता तुड़वा देता था. 22 सितंबर 1996 को सिल्क स्मिता का शव चेन्नई के एक होटल रूम में पाया गया था. जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि उस रूम में वो अपनी दोस्त अनुराधा का इंतजार कर रही थीं.


अनुराधा ने पुलिस को बताया था कि स्मिता का उन्हें फोन आया था और वो कुछ बात शेयर करना चाहती थीं. चेन्नई में स्मिता किसी फिल्म की शूटिंग करने के बाद अनुराधा से अपने होटल रूम में मिलने वाली थीं. वो बात क्या थी, ये आज तक राज रह गई. चेन्नई पुलिस के मुताबिक, सिल्क स्मिता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया था कि उनकी मौत ढेर सारी शराब पीने से हुई है. पुलिस ने बताया था कि उन्हें उस रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला था. हालांकि, पुलिस अभी भी इस केस को सुलझा नहीं पाई है.


यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के नाम पर हुई ठगी, प्रोडक्शन हाउस में काम दिलाने को लेकर दिया गया झांसा, जानें क्या है पूरा मामला