South Movies: साउथ की कई फिल्मों में एक्शन और ड्रामा होने के साथ-साथ फुल कॉमेडी भी है. यही कारण है कि साउथ की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. अगर आप कॉमेडी से भरपूर फिल्में देखने को शौकीन हैं, तो यकीनन साउथ की ये मजेदार फिल्में आपको जरूर पसंद आएंगी. यहां टॉप साउथ कॉमेडी फिल्मों के बारे में हम बताएंगे, जिन्हें आप वीकेंड पर देख सकते हैं.
'थिरुचित्रम्बलम'
साउथ स्टार धनुष की फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में धनुष ने एक डिलीवरी ब्वॉय का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में कॉमेडी भरपूर है और यकीनन वीकेंड के दिन इस फिल्म को देखना शानदार प्लान रहेगा.
बीस्ट
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट को कई भाषाओं में रिलीज किया है. इस फिल्म में विजय ने रॉ के एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में विजय के अलावा पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. अगर आप विजय के फैन में से एक हैं तो आपको ये फिल्म पसंद आएगी.
'धुरुवंगल पदिनारु'
अगर लव स्टोरी फिल्म देखकर बोर हो गए हैं तो वीकेंड पर क्राइम और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'धुरुवंगल पदिनारु' भी एक अच्छा ऑप्शन है. साउथ की ये सुपरहिट फिल्म आपको जी5 या एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगी.
कैटरी
साल 2022 में आई कैटरी साउथ की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, फिल्म में वैभव, सोनम बाजवा, वरलक्ष्मी सरथकुमार और आथमिका हैं. इस फिल्म को देखकर आप हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वीकेंड पर देखकर इस फिल्म को यकीननर दिमाग फ्रेश हो जाएगा.
हॉस्टल
'हॉस्टल' 2022 की साउथ की बेस्ट कॉमेडी हॉरर फिल्म है, ये फिल्म 2015 की मलयालम फिल्म आदि कप्यारे कूटमणि की रीमेक है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अगर आपका भी हिंदी फिल्मों को देखकर मन भर गया है तो ये फिल्म देखकर आप खूब एंटरटेन हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता...' के 'रोशन सोढ़ी' ने खुद रची लापता होने की साजिश? पालम इलाके के पास छोड़ा फोन