Couple Vignesh Shivan and Nayanthara: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार कपल नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) एक साथ आईपीएल मैच के दौरान नजर आए. इस मौके पर फिल्ममेकर विग्नेश शिवन चेन्नई सुपर किंग्स को चीयर्स कर रहे थे और उन्होंने पीले रंग की शर्ट भी पहन रखी थी जबकि नयनतारा ने सफेद शर्ट पहनी हुई थी.  विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा और एमएस धोनी को सपोर्ट करते हुए नजर आए. फोटो में नयनतारा भी नजर आ रही थीं और कपल ने हंसते हुए पोज दिया.


नयनतारा और विग्नेश शिवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में कपल ने अपने जुड़वा बच्चों के पूरे नाम शेयर किए. जिनमें से एक का नाम उयिर रुद्रोनील एन शिवन और दूसरे का उलाग दैविक एन शिवन है हालांकि शुरू में दोनों बच्चों का नाम सिर्फ उयिर और उलाग बताया गया था. इससे पहले विनेश ने नयनतारा और अपने साथ ही बच्चों के चार हाथों वाली तस्वीर भी शेयर की थी जो काफी दिल छू लेने वाली थी. इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के खूब रिएक्शंस आए.






कपल ने पिछले साल की थी शादी 


पिछले साल शादी के बंधन में बंधे कपल ने चार महीने बाद दो जुड़वा बेटों का यह सरप्राइज सोशल मीडिया के जरिए दिया था. बच्चों की इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कपल को लेकर खूब चर्चाएं हुई. जहां कुछ फैंस काफी खुश नजर आए थे तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कपल पर सवाल खड़े कर दिए कि क्या नयनतारा और विग्नेश शिवन सरोगेसी से पेरेंट्स बने हैं? कई यूजर्स का कहना था कि नयनतारा ने सरोगेसी का रास्ता चुन कर सही नहीं किया क्योंकि कुछ विशेष मामलों को छोड़कर सेरोगेसी को गैरकानूनी करार किया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


नेपोटिज्म पर मिथुन के बेटे Mahaakshay Chakraborty ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'ऐसा होता तो मैं हर पांचवी फिल्म में होता'