साउथ सुपरस्टार Ram Charan की वाइफ ने शेयर किया डिलीवरी से पहले का वीडियो, एक्टर दिखे बेहद एक्साइटेड
Ram Charan Wife Pre Delivery Video: साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना हाल ही में एक बेबी गर्ल के माता-पिता बन गए हैं. उपासना ने डिलीवरी के समय का एक वीडियो री-शेयर किया है.
Ram Charan Baby: दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni Konidela) ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है. इसके साथ कपल को उनके चाहने वालों की तरफ से बधाइयां भी आ रही हैं. अब एक्टर रामचरण की पत्नी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उपासना कामिनेनी को डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा है.
उपासना कामिनेनी प्री-डिलीवरी वीडियो
उपासना कामिनेनी को डिलीवरी के लिए ले जाने वाला वीडियो उपासना की फ्रेंड मेहा पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसे रामचरण की पत्नी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उपासना को व्हील चेयर पर डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा है.
वीडियो में एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के चेहरे पर बच्चे के आने की बेताबी साफ-साफ दिखाई दे रही है. जब उपासना की फ्रेंड मेहा पटेल उपासना को डिलीवरी के लिए ऑल द बेस्ट कहती हैं, तब उपासना हंसी के साथ रिप्लाई करती हैं, "यू गाइज आर माय हैपी".
राम चरण हुए एक्साइटेड
वहीं, जब मेहा पटेल राम चरण को बुलाती हैं, तो एक्टर के फेस पर भी एक बड़ी-सी स्माइल नजर आती है. मेहा पटेल के बुलाने पर राम चरण काफी एक्साइटमेंट के साथ टर्न करते हैं. राम चरण और मेहा पटेल के साथ- साथ कपल के करीबी लोग भी साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही डॉक्टर्स की टीम भी वीडियो में उपासना के साथ-साथ चलती दिखाई दे रही है.
राम चरण और उपासना ने किया अपनी बेटी का वेलकम
बता दें कि मंगलवार 20 जून को राम चरण और उपासना माता-पिता बने थे. वहीं, शनिवार को उपासना ने अपनी बेबी के साथ फैमिली फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. साथ ही प्यारे से कैप्शन के साथ राम चरण की पत्नी ने अपनी फैमिली की खुशी भी जाहिर की.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Elimination: एलिमिनेशन की घड़ी आई पास, पहले हफ्ते इस हसीना को बाहर का रास्ता दिखाएंगे सलमान खान!