पति Ram Charan संग बेटी का बॉन्ड देख Upasana को होती है जलन? एक्टर की वाइफ ने किया खुलासा
Upasana Kamineni Felt Jealous : राम चरण और उपासना कामिनेनी पिछले साल ही एक बेटी के माता-पिता बने हैं. हाल ही में एक्टर की वाइफ ने रामचरण और उनकी बेटी के बॉन्ड के बारे में बताया है.
Upasana Kamineni Felt Jealous : साउथ के सुपरस्टार रामचरण और उनकी वाइफ उपसाना कामिनेनी इस वक्त अपना पेरेंट्हुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल पिछले साल ही में एक प्यारी सी बेटी का पेरेंट्स बना है. शादी के 11 साल बाद बेटी के जन्म से कपल बेहद खुश हैं. दोनों अक्सर अपनी लाडली पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. रामचरण अपनी नन्ही परी के फेवरेट हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्टर की पत्नी उपासना ने किया है.
क्यों होती है उपासना को जलन?
उपासना कामिनेनी ने एक और खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें अपनी बेटी और अपने पति रामचरण के बीच का बॉन्ड देखकर जलन महसूस होती है. जी हां. उपासना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पापा राम चरण और बेटी के रिश्ते को लेकर कई बातें शेयर की है.
उपासना ने Galatta को दिए इंटरव्यू में एक्टर की वाइफ ने बताया कि उनकी बेटी अपने पापा से बहुत करीब हैं और बाप-बेटी का ऐसा बॉन्ड देख उन्हें जलन होती है. उपासना ने कहा कि- जब वो अपने पापा को देखती हैं तो उसके चेहरे पर अलग चमक आ जाती है एक स्पेशल स्माइल होती है. उनकी बेटी उनसे ज्यादा अपने पापा से करीब है यही देख उपासना थोड़ा जेसल फील करती हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि, उपासना ने पिछले साल 20 जून को अपनी बेटी जन्म दिया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा रखा है. दोनों अपनी बेटी से बेइंतिहा प्यार करते हैं. जल्द ही कपल की बेटी क्लिन कारा 8 महीने की होने वाली है. अभी तक रामचरण और उपासना ने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है. फैंस कपल की बेटी को देखने के लिए बेताब हैं.
रामचरण-उपासना लव स्टोरी
राम चरण और उपासना की पहली मुलाकात उनके कॉलेज के दौरान हुई थी. कॉलेज में एक दूसरे के दोस्त बनने के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद रामचरण और उपासना ने साल 2012 में शादी कर ली थी. शादी के 11 साल बाद कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है.
रामचरण का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, राम चरण पिछली बार फिल्म आरआरआर में नजर आए थे. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म के गाने नाटू-नाटू को तो बेस्ट सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था. वहीं, अब रामचरण फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी. ये फिल्म काफी बड़े बजट में बनाई जा रही है, जिसके लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के 'बिग बॉस' विनर बनने पर क्या नाखुश हैं Ankita Lokhande? बोलीं- 'अगर मैं उस रात थोड़ी देर और रुकती तो...'