World of UI Teaser: साउथ स्टार उपेंद्र की 'वर्ल्ड ऑफ यूआई' के टीजर ने मचाया धमाल, कुछ घंटों में ही मिले इतने मिलियन व्यूज
World of UI Teaser: साउथ सुपरस्टार उपेंद्र की फिल्म World of UI का टीजर बीते दिन रिलीज हुआ था, जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है. जानिए फिल्म के टीजर को कितने मिलियन व्यूज मिले हैं.
![World of UI Teaser: साउथ स्टार उपेंद्र की 'वर्ल्ड ऑफ यूआई' के टीजर ने मचाया धमाल, कुछ घंटों में ही मिले इतने मिलियन व्यूज south star upendra most awaited film World of UI teaser Breaks Boundaries on social media get millions views World of UI Teaser: साउथ स्टार उपेंद्र की 'वर्ल्ड ऑफ यूआई' के टीजर ने मचाया धमाल, कुछ घंटों में ही मिले इतने मिलियन व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/2965dde9d6ceb9647c5453480439c0401704801249269895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World of UI Teaser: उपेंद्र साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों में से एक हैं. उनकी हर फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनकी अगली फिल्मों का इंतजार करते हैं. वहीं, अब जल्द ही उपेंद्र की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म World of UI रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए इसका टीजर भी रिलीज किया, जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.
रिलीज होते ही छाया World of UI का टीजर
उपेद्र की फिल्म World of UI का टीजर बीते दिन रिलीज किया गया था. रिलीज होते ही टीजर हर तरफ छा गया है. दर्शक इस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस टीजर को करीब 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, यूट्यूब की लिस्ट में ये ट्रेंड कर रहा है.
टीजर देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. टीजर देखकर कोई इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन स्टोरी बता रहा है तो कोई इसके एडवांस बुकिंग के लिए बेताब है. टीजर देखने में वाकई काफी शानदार हैं.
बता दें कि, इस कन्नड़ फिल्म बेंगलुरू में फिल्म का टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस इवेंट में साउथ के कई जाने माने एक्टर्स शामिल हुए. इसमें प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद, शिवा राजकुमार जैसे स्टार्स का नाम शामिल है.
फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स
फिल्म की बात करें तो, इसमें उपेंद्र ना सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि फिल्म की कहानी को भी उन्होंने ही लिखा है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है. इस फिल्म में उनके साथ सनी लियोनी, मुरली शर्मी, पी रवि शंकर जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये पैन इंडिया फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Video: एक बार फिर पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान, बोले- 'बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं और आप लोग...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)