Ajith Gift For Fan:  साउथ सुपरस्टार अजीत वैसे तो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वो काफी अच्छे बाइक राइडर भी हैं. बाइक के प्रति उनकी दीवानगी ऐसी है कि इस समय वो बाइक से ही वर्ल्ड टूर पर निकले हुए हैं. फिलहाल वो नेपाल में हैं. इसके बाद वो भूटान जाकर अपनी यात्रा पूरी करके वापस लौटेंगे.इस बीच अजितअपने फैन को सुपरबाइक गिफ्ट करने को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने अपने फैन सुगत सतपति को बीएमडब्ल्यू एडवेंचर सुपरबाइक गिफ्ट की है. सोशल मीडिया पर इसकी पिक्चर्स तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही अजीत के फैंस को इसकी कीमत जानने के लिए भी खासा एक्साइटेड हैं.


क्या है बाइक की कीमत
अजीत ने अपने फैन से भूटान-नेपाल यात्रा में उनके साथ चलने का वादा किया था. ऐसे में अजीत ने ये वादा तो पूरा किया ही साथ ही उन्हें एक सुपरबाइक भी गिफ्ट की. इस बाइक की कीमत की बात करें तो ये बीएमडब्ल्यू एडवेंचर सुपरबाइक 12 लाख रुपए की है. सुगत ने इस बाइक और अजीत के साथ कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने अजीत को धन्यवाद देने के लिए एक बड़ा सा नोट भी लिखा.


 






फैन ने लिखा नोट
एक्टर के बाइक गिफ्ट करने के बाद उनके फैन सुगत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में कहा है कि अजीत ने उनसे नेपाल भूटान यात्रा में शामिल होने का वादा किया था. उन्होंने एक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अजीत उनके लिए एक बड़े भाई की तरह हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि वो कई मीलों तक अजीत के साथ बाइक राइड करना चाहते हैं.


वर्क फ्रंट
अजीत के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें अजित थुनिवु में देखा गया था, जिसमें उनके साथ मंजू वारियर, समुथिरकानी और अजय भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.  एच विनोद द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित, फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे. अजीत अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'एके 62'की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि ये अजीत की 62वी फिल्म होगी.


यह भी पढ़ें: 'मनी हाइस्ट' से लेकर 'इन्साइड मैन' तक ये रही बेस्ट वेबसीरीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले मजा