Watch: पापा Mahesh Babu के लिए बेटी Sitara ने लुंगी पहन किया ऐसा डांस, मम्मी नमृता ने किया रिएक्ट, देखें वीडियो
Mahesh Babu Daughter Dance Video: महेश बाबू की बेटी सितारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो लुंगी पहन अपने पापा के स्टाइल में डांस करती नजर आ रही हैं.
![Watch: पापा Mahesh Babu के लिए बेटी Sitara ने लुंगी पहन किया ऐसा डांस, मम्मी नमृता ने किया रिएक्ट, देखें वीडियो South SuperStar Mahesh Babu Daughter Sitara Dance Video Goes Viral Watch: पापा Mahesh Babu के लिए बेटी Sitara ने लुंगी पहन किया ऐसा डांस, मम्मी नमृता ने किया रिएक्ट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/e064cdd3c172671569f3c95f9d0cafea1707128319021895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Babu Daughter Dance Video: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की काफी तगड़ी फैन फ्लोइंग हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर उनके स्टाइल तक की दुनिया दीवानी हैं. महेश बाबू की तरह ही उनकी लाडली बेटी सितारा भी काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. महेश बाबू और उनकी लाडली की बॉन्डिंग भी काफी प्यारी है. इस बीच सितारा ने अपने पापा के लिए एक परफॉर्मेंस तैयार की है, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
महेश बाबू के लिए बेटी सितारा ने किया जबरदस्त डांस
सितारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर अपनी एक डांस वीडियो पोस्ट की है. इस के साथ उन्होंने अपने पापा महेश बाबू को भी टैग किया है. वीडियो में सितारा अपने पापा के ही गाने पर लुंगी पहन काफी मजेदार और एनर्जेटिक डांस करती नजर आ रही हैं. उनके मूव्स और स्टेप्स काफी बढ़िया है. सितारा की एनर्जी देख कोई भी उनके साथ थिरकने को मजबूर हो सकता है.
इस वीडियो को शेयर कर सितारा ने अपने पापा महेश बाबू को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'ये सिर्फ आपके लिए'. सितारा की इस डांस वीडियो को देख उनकी मम्मी नमृता शिरोड़कर ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- "तुम सबसे बेस्ट हो मेरी फायर क्रेकर".
View this post on Instagram
इस दौरान सितारा ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने साउथ स्टाइल में लुंगी बांधी है और नीचे व्हाइट स्नीकर पहने हैं. इस ओवरऑल लुक में सितारा भी काफी जच रही हैं.
नमृता ही नहीं यूजर्स भी सितारी के इस पावरपैक डांस पर फिदा हो गए हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- Awesome, एक यूजर ने लिखा- लाइक पापा लाइक डॉटर. एक और यूजर ने कमेंट किया- बहुत क्यूट. एक अन्य यूजर ने लिखा- छोटी फिमेल सुपरस्टार सितारा. भगवान ने महेश बाबू को बहुत ही अच्छी बेटी दी है. इसी तरह कई यूजर्स सितारा के डांस की तारीफ कर रहे हैं.
महेश बाबू का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, महेश बाबू की हाल ही में फिल्म रिलीज हुई है गुंटूर कारम. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से पसंद किया जा रहा है. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं, अब खबरें है कि महेश बाबू जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में Alia-Ranbir लगाएंगे डांस का तड़का, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)