RRR 1 Year: 'आर आर आर' ने पूरा किया रिलीज का एक साल, राजामौली के बेटे ने बताई 'नाटू नाटू' की दिलचस्प स्टोरी
RRR Naatu-Naatu: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर ने रिलीज का एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर डायरेक्टर एस एस राजामौली के बेटे ने फिल्म के नाटू नाटू सॉन्ग मेकिंग के बारे में बताया है.
![RRR 1 Year: 'आर आर आर' ने पूरा किया रिलीज का एक साल, राजामौली के बेटे ने बताई 'नाटू नाटू' की दिलचस्प स्टोरी ss karthikeya reacts on rrr film one year complete describe naatu naatu song making RRR 1 Year: 'आर आर आर' ने पूरा किया रिलीज का एक साल, राजामौली के बेटे ने बताई 'नाटू नाटू' की दिलचस्प स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/131fa21ac06f2c524e02954e1c2d1a421679739226804453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SS Karthikeya On Naatu-Naatu: बीते साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा की फिल्म 'आर आर आर' (RRR) रिलीज हुई थी. इसके बाद ये फिल्म एक इतिहास बन हई है. हाल ही में 'आर आर आर' के 'नाटू-नाटू' के गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में खिताब जीता है. ऐसे में 'आर आर आर' के एक साल पूरे होने पर साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली के बेटे कार्तिकेय राजामौली ने सोशल मीडिया पर लंबा चौढ़ा नोट लिखा है. जिसमें कार्तिकेय ने 'नाटू नाटू' (Naatu-Naatu) सॉन्ग की दिलचस्प स्टोरी बताई है.
कार्तिकेय ने 'नाटू नाटू' को लेकर बताई ये कहानी
'आर आर आर' की रिलीज के 1 साल पूरे होने के मौके पर एस एस राजामौली के बेटे कार्तिकेय राजामौली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दो पेज का लंबा चौढ़ा नोट शामिल है. एसएस कार्तिकेय ने इस नोट में लिखा है कि- 'आज का दिन बेहद इमोशनल कर देने वाला है. आर आर आर ने रिलीज का शानदार एक साल पूरा कर लिया है. ये 365 दिनों के किसी अद्भुत उत्सव से कम नहीं हैं.
साल 2017 की बात करें तो देश दो मेगा फिल्म स्टार के साथ एक फिल्म बनाने के बाबा के विचार ने मुझे काफी एक्साइटेड कर दिया था. जिसमें कई सारे शानदार एक्शन सीक्वेंस और एक धमाकेदार डांस नंबर नाटू नाटू शामिल था. बाबा ने जब फेस ऑफ सीक्वेंस और इस आइटम नंबर के लिए एक विशाल सेट अप के बारे में बताया तो वह वाकई हिला देना वाला रहा, जादुई कोरियोग्राफी और बड़े भाई तारक और चरण ने सेट पर ताबडतोड़ डांस परफॉर्मेंस से इसे शानदार बना दिया. कुल मिलाकार कहा जाए तो मुझे ये एहसास हो गया था कि ये गाने थिएटर में आग लगाने वाला है.'
View this post on Instagram
'आर आर आर' ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आर आर आर' ने कमाई के मामले में भी जमकर धमाल मचाया.बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 'आर आर आर' ने बॉक्स ऑफिस पर 274.31 करोड़ की बंपर कमाई की थी. जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने लगभग 1200 करोड़ का शानदार कारोबार किया है और आज भी ये फिल्म कई जगह पर सिनेमाघरों में चल रही है.
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में 'पागल' कहना Kapil Sharma को पड़ सकता है महंगा, एक्टर ने सुनाया मेकर्स का फरमान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)