'मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद है', 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली का विवादित बयान, जानें क्यों कहा ऐसा
SS Rajamouli Controversial Statement: 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद हैं.
SS Rajamouli Controversial Statement: एस एस राजामौली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे इंडियन सिनेमा के सबसे क्रिएटिव फिल्ममेकर्स मे से एक हैं. उन्होंने अपने बेहतरीन काम का सबूत 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए दिया है. हालंकि डायरेक्टर ने हाल ही मे एक बयान देकर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं.
राजामौली ने हाल ही मे एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने काम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की. उन्होंने खुद के नास्तिक होने पर भी बयान दिया. हालांकि इस दौरान निर्देशक ने एक ऐसी बात कह दी जिस पर विवाद हो गया है.
राजामौली बोले- मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद
View this post on Instagram
हाल ही मे एसएस राजामौली ने मशहूर पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने भगवान राम से ज्यादा रावण को पसंद करने की बात कही. बाहुबली के डायरेक्टर ने कहा कि, 'जब हम सभी लोग छोटे थे तो बचपन में हमने किताबों में पढ़ा था कि पांडव अच्छे थे और कौरव बुरे थे. इसी तरह किताबों ने भगवान राम को अच्छा बताया था और रावण को बुरा बताया था. हालांकि, आप जैसे-जैसे बड़े होते हैं और उसके बारे में और अधिक पढ़कर जानकारी लेते हैं तो यह सब एकदम उल्टा लगता है'.
राजामौली का पसंदीदा किरदार भी है रावण
राजामौली ने आगे रावण को अपना पसंदीदा किरदार भी बताया. उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद हैं. मुझे विलेन बहुत ही शक्तिशाली पसंद है. रावण का किरदार मुझे काफी पसंद आया. मुझे लगता है कि खलनायक ऐसा होना चाहिए, जिसे हराना काफी मुश्किल हो'.
पत्नी के एक्सीडेंट पर खूब रोए थे राजामौली
राजामौली ने अपनी पत्नी के एक्सीडेंट का किस्सा भी सुनाया. ये उस समय की बात है जब वे साल 2009 मे आई अपनी फिल्म 'मगधीरा' की शूटिंग कर रहे थे. डायरेक्टर ने बताया कि, 'नजदीकी हॉस्पिटल 60 किमी. दूर था. मैं डरा हुआ था. मेरे दिमाग में यह बात कौंधी कि 'क्या मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं?' लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैं पागलों की तरह रोए जा रहा था और डॉक्टर्स को फोन करता जा रहा था और वह सब कर रहा था, जिसकी जरूरत थी'.
यह भी पढ़ें: पंजाबी इंडस्ट्री पर राज करती है ये बच्ची, स्टारडम ऐसा कि लेटेस्ट गाने को मिल चुके हैं 100 मिलियन व्यूज