ऑस्कर में एकेडमी मेंबर की लिस्ट में नहीं एसएस राजामौली का नाम, RRR डायरेक्टर ने किया ये ट्वीट
RRR की टीम के जूनियर एनटीआर, राम चरण, एमएम कीरावनी, केके सेंथिल कुमार, चंद्रबोस और साबू सिरिल को एकेडमी अवॉर्ड के सदस्य के तौर पर इनवाइट करने पर एसएस राजामौली ने उन्हें बधाई दी है.
![ऑस्कर में एकेडमी मेंबर की लिस्ट में नहीं एसएस राजामौली का नाम, RRR डायरेक्टर ने किया ये ट्वीट SS Rajamouli name missing from Academy member list in OSCARS RRR director tweet ऑस्कर में एकेडमी मेंबर की लिस्ट में नहीं एसएस राजामौली का नाम, RRR डायरेक्टर ने किया ये ट्वीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/8bba6e68d79341cd71bdcb7adf35f01f1688044925041276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RRR Director SS Rajamouli: साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने इंडियन सिनेमा को ‘आरआरआर’ (RRR) और ‘बाहुबली’ जैसी ब्लॉबस्टर फिल्में दी है. वहीं 29 जून को फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है. दरअसल, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने जूनियर एनटीआर, राम चरण, एमएम कीरावनी, केके सेंथिल कुमार, चंद्रबोस और साबू सिरिल को एकेडमी अवॉर्ड में मेंबर के तौर पर शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया. लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में फिल्म के डायरेक्ट का नाम शामिल नहीं था. जिसपर अब खुद राजामौली (SS Rajamouli) ने रिएक्शन दिया है.
एकेडमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में इन लोगों का नाम शामिल
दरअसल, 29 जून को एकेडमी अवॉर्ड्स ने वो लिस्ट जारी की है. जिसमें उन निर्देशकों और एक्टर्स के नाम है जिन्हें अवॉर्ड्स के लिए इनवाइट किया गया है. बता दें कि इस लिस्ट में टीम ‘आरआरआर’ के 6 सदस्यों को नाम है. जिसमें एसएस राजामौली का नाम नहीं दिखा. वहीं अब इसको लेकर राजामौली ने एक ट्वीट किया है.
Extremely proud that 6 members of our RRR team have been invited as members for The Academy Awards this year.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) June 29, 2023
Congratulations Tarak, Charan, Peddanna, Sabu sir, Senthil &Chandrabose garu.
Also, congrats to the members from Indian Cinema who received the invitation this year :)
‘आरआरआर’ को एसएस राजमौली ने दी बधाई
अपने ट्वीट में राजामौली ने लिखा, "बेहद गर्व है कि हमारी ‘आरआरआर’ टीम के 6 सदस्यों को इस साल अकादमी पुरस्कारों के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है. तारक, चरण, पेद्दन्ना, साबू सर, सेंथिल और चंद्रबोस गारू को बधाई, साथ ही सभी सदस्यों को बधाई.." वहीं डायरेक्ट की इस पोस्ट पर अब फिल्म के फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं और सभी लोगों बधाई दे रहे हैं.
राम चरण-एनटीआर के अलावा फिल्म में हैं ये स्टार्स
बता दें कि ‘आरआरआर’ की कहानी दो तेलुगु क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीतारमा राजू और कोमाराम भीम के की जिंदगी पर आधारित है. जिनकी किरदार सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने निभाई है. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी, ओलिविया मॉरिस और समुथिरकानी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)