SS Rajamouli Dance Video: एस एस राजामौली के डांस का जलवा, भतीजे की प्री-वेडिंग में पत्नी संग लगाए ठुमके
SS Rajamouli Dance Video: एस एस राजामौली का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो पत्नी संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. फैंस उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं.
SS Rajamouli Dance Video: एस एस राजामौली न केवल महान डायरेक्टर है बल्कि एक टैलेंटेड डांसर भी हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो राजामौली के भतीजे श्री सिम्हा की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज का है. सोशल मीडिया पर पत्नी रमा संग राजामौली के डांस का वीडियो लाइमलाइट लूट रहा है.
पत्नी संग एस एस राजामौली ने लगाए ठुमके
एस एस राजामौली और उनकी पत्नी रमा ने रवि तेजा और असिन की फिल्म Amma Nanna O Tamila Ammai के हिट गाने Lunchkostava पर डांस किया. दोनों की केमिस्ट्री ने स्टेज पर आग लगा दी. एस एस राजामौली और रमा ने डांस स्टेप्स मैच किए और ऑडियंस को एंटरटेन किया.
बता दें कि इससे पहले भी एस एस राजामौली और उनकी पत्नी का डांस वीडियो वायरल हुआ था. दोनों को शंकर की फिल्म Premikudu के गाने Andamaina Premarani पर डांस करते हुए देखा गया था.
SS Rajamouli🕺 pic.twitter.com/nA0oMfSSnm
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 14, 2024
आर आर आर ने की थी रिकॉर्ड ब्रेक कमाई
एस एस राजामौली के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्होंने आर आर आर फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में थे. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. फिल्म के गाने नाटू नाटू को तो ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था. एस एस राजामौली इंडिया के महान डायरेक्टर में से एक हैं. वो जो फिल्म बनाते हैं वो ब्लॉकबस्टर हो जाती है. फैंस को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. एस एस राजामौली को बाहुबली फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है.
अब वो महेश बाबू के साथ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वो फिल्म SSMB29 (टेंटेटिव टाइटल) बना रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- Mercii Club Launch: अर्पिता खान की पार्टी में ब्लैक मिनी ड्रेस पहन पहुंचीं सुहाना खान, मलाइका से अदिति तक भी आईं नजर