SS Rajamouli On Naatu Naatu Winning Chances At Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड समारोह (Oscars Award 2023) का आयोजन 13 मार्च से लॉस एंजिल्स में होने जा रहा है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अमेरिका में अपनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के प्रमोशन में जुटे हैं. इस बार सभी भारतीयों की नजरें अकादमी पुरस्कार पर टिकी हैं, क्योंकि भारत की दो फिल्में इस बार नॉमिनेट हई हैं. पहली गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' और दूसरी राजामौली की 'आरआरआर'. हर किसी को उम्मीद है कि इस बार भारत के हाथ सफलता जरूर लगेगी, लेकिन एसएस राजामौली इसको लेकर थोड़ा संदेह में हैं.
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के लिए अमेरिका पहुंचे एसएस राजामौली
एपीएफ को दिए इंटरव्यू में जब एसएस राजामौली से ऑस्कर अवॉर्ड के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म 'आरआरआर' एक के बाद एक अवॉर्ड अपने नाम जरूर कर रही है लेकिन, मुझे लगता है कि हम अभी काफी शुरुआती स्टेज पर हैं. जब आप दक्षिण कोरिया की फिल्में देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि उन्होंने अपनी फिल्मों पर कितनी मेहनत की है. हमें भी उनसे सीखने की जरूरत है.'
ऑस्कर में नाटू नाटू के जीत की संभावना पर बोले निर्देशक
इंटरव्यू में राजामौली से पूछा गया कि 'आरआरआर' बनाने के पीछे क्या उनका कोई एजेंडा था, इस पर निर्देशक ने कहा, 'कोई एजेंडा नहीं था. मैं उन लोगों के लिए फिल्में बनाता हूं जो फिल्म की टिकट खरीदने के लिए अपनी मेहनत की कमाई देने के लिए तैयार हैं. मैं चाहता हूं कि वो लोग सिनेमाघरों में आएं, समय बिताएं, एंटरटेन हो, वापस जाएं और अपनी जिंदगी जीएं. जब मैं कोई फिल्म को देखने जाता हूं, तो मैं लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर, सिचुएशन, ड्रामा देखना पसंद करता हूं. मुझे भी इसी तरह की फिल्में बनाना पसंद है.'
बता दें, 'आरआरआर' (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दुनियाभर में इस फिल्म ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. फिल्म में रामचरण के साथ जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: