SS Rajamouli On Project Mahabharat: फिल्ममेकर एस एस राजमौली बहुत जल्द दर्शकों के एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. बाहुबली और आरआरआर जैसी दमदार फिल्में करने वाले एस एस राजमौली उन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं जिनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब राजमौली अपने ग्रैंड प्रोजेक्ट्स के साथ उनका यह इंतजार खत्म करने वाली हैं. दरअसल एसएस राजमौली बहुत जल्द उनके ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करने वाले हैं.
महाभारत को लेकर बात करते हुए राजमौली ने कहा कि अगर वह इस प्रोजेक्ट पर काम करते हैं तो वह 10 हिस्सों में इसे बनाएंगे ताकि सभी सीन्स को साफ तौर पर दिखाया जा सके. पहले वे इसके सभी वर्जन को पढ़ेंगे जिसमें शायद उनको एक साल लग जाए. इसके बाद वे कहानी को अपना हिसाब से स्पिन देंगे जिसके बाद उसकी स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग पर काम करेंगे.
क्या RRR एक्टर्स को 'महाभारत' में मिलेगा मौका?
राजमौली के मुताबिक महाभारत उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए वे लंबे समय से प्लान कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह जो भी फिल्में बनाते हैं वह महाभारत के लिए उससे कुछ न कुछ सीखते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वे हर फिल्म के साथ महाभारत के लिए एक कदम आगे बढ़ते हैं. महाभारत में कास्टिंग को लेकर सवाल पूछे जाने पर राजमौली ने कहा कि महाभारत के कास्ट ऐसे लिखे जाएंगे जो न पहले किसी ने देखे होंगे न सुने होंगे.
राजमौली ने कहा, 'मैं महाभारत को अपने अंदाज में दिखाउंगा. उन्होंने बताया कि महाभारत की कहानी तो वही होगी लेकिन उसे मैं अलग अंदाज में पेश करूंगा.; जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आरआरआर के कलाकारों को महाभारत में कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसपर उन्होंने जवाब दिया कि वे कहानी के किरदार लिखने के बाद ही इसपर सोचेंगे.