Sujith Rajendran Death: साउथ इंडस्ट्री से बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. दरअसल मलयालम एक्टर-सिंगर सुजीत राजेंद्रन कोचुकुंजू का निधन हो गया है. एक्टर एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे. केरल के एर्नाकुलम के एक स्थानीय अस्पताल में एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद अभिनेता ने बीते दिन हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.
कार का हुआ था एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के साथ दुर्घटना एर्नाकुलम शहर की एक बिजी सड़क पर एक स्कूल के सामने हुआ था. वे अपन कार से कहीं जा रहे थे. एक्सीडेंट के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया था. हालांकि ड़ॉक्टरो की काफी कोशिशों के बावजूद सुजीत राजेंद्रन को बचाया ना जा सका.वहीं एक्टर के निधन की खबर से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टर की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं.
सुजीत पहले कॉर्पोरेट फील्ड में करते थे काम
सुजीत दुबई में रहते थे और एक्टिंग में करियर बनाने से पहले, वे कॉर्पोरेट फील्ड में काम कर रहे थे वे एक अमेरिकी एमएनसी में कार्यरत थे.सुजीत ने 2018 में फिल्म निर्माता सुगीत की द्विभाषी फिल्म 'किनावल्ली' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। अभिनेता का पालन-पोषण दुबई में हुआ था, लेकिन अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए वे केरल लौट आए. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'किनावल्ली' के एक गाने में भी अपनी आवाज दी थी.सुजीत की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिला था, हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं किया था.
सुजीत एक अच्छे डांसर भी थे
सुजीत एक शानदार एक्टर तो थे ही वे एक अच्छे डांसर भी थे और कई क्लासिकल डांस फॉर्म में ट्रेंड थे.उन्हें भरतनाट्यम और कर्नाटक संगीत में भी प्रशिक्षित किया गया था. उन्होंने 'मैराथन' और 'रंगीला' जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का दमखम दिखाया था. इन फिल्मों में उन्होंने सनी लियोन के साथ काम किया था. सुजीत ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में कॉमिक रोल्स प्ले किए थे. हालांकि एक बार उन्होंने नकारात्मक भूमिकाओं में भी हाथ आजमाया. सनी लियोनी की तमिल फिल्म 'शीरो' में भी उनका छोटा सा रोल था.
ये भी पढ़ें- रजनीकांत से कमल हासन तक...साउथ के ये 7 दिग्गज एक्टर अपनी फिल्मों से कितनी वसूलते हैं फीस? जानकर हैरान रह जाएंगें