बड़े डायरेक्टर की बीवी से जुड़ा खुलासा, कहा- 'चाहती थी कि मैं दूसरी शादी कर लूं', वजह हैरान कर देगी
Sundar C Talked About His Wife Khushboo: अभिनेता और डायरेक्टर सुंदर सी ने अपनी पत्नी से जुड़ी एक बात शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उनको दूसरी शादी करने के लिए कहा था.
![बड़े डायरेक्टर की बीवी से जुड़ा खुलासा, कहा- 'चाहती थी कि मैं दूसरी शादी कर लूं', वजह हैरान कर देगी sundar c wife khushboo once asked him to marry another women because she could not conceive बड़े डायरेक्टर की बीवी से जुड़ा खुलासा, कहा- 'चाहती थी कि मैं दूसरी शादी कर लूं', वजह हैरान कर देगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/d8b221b80f83507253f2b2162421938017147447165761014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sundar C Talked About His Wife Khushboo: फिल्म निर्देशक और अभिनेता सुंदर सी अपनी आने वाली फिल्म ‘अरनमनई 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह लगातार इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसमें तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. हाल ही में अभिनेता ने एक हार्टब्रेकिंग खबर का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी पार्टनर खुशबू सुंदर ने उनके किसी और के साथा शादी करने के लिए कहा था.
खुशबू ने कैमरे में कैद किया सुंदर लम्हा
सिनेमा विकटन से बातचीत के दौरान सुंदर सी को एक तस्वीर दिखाई गई. इस तस्वीर में वह अपने छोटे बच्चे और पत्नी खुशबू के साथ नजर आ रहे थे. इस दौरान खुशबू उनको प्यार से देख रही थीं. इस दौरान सुंदर का कहना था कि यह उनके लिए बहुत ही दिल छू लेने वाला लम्हा था, जिसे खुशबू ने बच्चे को जन्म देकर होश में आने के बाद तुरंत कैमरे में कैद कर लिया था.
सुंदर सी ने बताई फोटो के पीछे की कहानी
हालांकि इससे पहले सुंदर सी ने कभी भी इस टचिंग फोटो के पीछे की कहानी नहीं बताई, क्योंकि यह उनके लिए बहुत ही खास लम्हा था. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि खुशबू टूट गई थीं, क्योंकि उनको पता चला था कि वह कभी भी मां नहीं बन सकतीं.
View this post on Instagram
जब सुंदर की पत्नी ने उनको दूसरी शादी के लिए कहा
सुंदर ने आगे बताया कि यह उनकी शादी से पहले की बात है. खुशबू की हालत ठीक नहीं थी और एक डॉक्टर ने उनको बताया था कि वह मां नहीं बन सकेंगी. इसके बाद खुशबू ने रोते हुए सुंदर से किसी और से शादी करने के लिए कहा था. लेकिन सुंदर उनके साथ जिंदगी बिताने को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने खुद को मेंटली इस बात के लिए तैयार किया कि उनकी जिंदगी में कोई बच्चा नहीं होगा. लेकिन सुंदर का कहना है कि भगवान ने उन्हें दो बेटियां देकर पूरा प्यान ही बदल दिया.
पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी सुंदर की फिल्म
सुंदर सी की फिल्म 'अरनमनई 4' की बात करें तो यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे 3 मई के लिए टाल दिया गया. खुशबू इस फिल्म की निर्माता हैं. इस हॉरर फ्रेंचाइजी की पहली किस्त 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सुंदर, हंसिका मोटवानी, विनय राय और एंड्रिया जेरेमिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था, जिसमें सुंदर, हंसिका, सिद्धार्थ और तृषा ने अहम रोल निभाया था. वहीं 2021 में इसका तीसरा पार्ट रिलीज हुआ था.
यह भी पढ़ें: नोरा फतेही को भी फेल कर देने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस का वीडियो क्यों हुआ तेजी से वायरल, आप भी देखेंगे तो उड़ेंगे होश!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)