'Kanguva' में सूर्या के होंगे तीन अलग अवतार, एक्शन से भरपूर जबरदस्त ये फिल्म जानें कब होगी रिलीज
Suriya in Kanguva: फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल के विलेन को लेकर काफी समय से चर्चा थी. अब फिल्म के हीरो सूर्या का इसमें कैसा किरदार होगा इसको लेकर खबर आई है. एक तस्वीर भी जारी की गई है.
!['Kanguva' में सूर्या के होंगे तीन अलग अवतार, एक्शन से भरपूर जबरदस्त ये फिल्म जानें कब होगी रिलीज Superstar Suriya will powerful character in kanguva release date casting with bobby deol 'Kanguva' में सूर्या के होंगे तीन अलग अवतार, एक्शन से भरपूर जबरदस्त ये फिल्म जानें कब होगी रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/17e60c2b73c688bbc383e481abc47c3a1721320529594950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suriya in Kanguva: स्टूडियो ग्रीन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'कंगुवा' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. शिवा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और वहीं फिल्म में सुपरस्टार सूर्या बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. मेकर्स ने एक पोस्टर्स के जरिए ऑडियंस के सामने सूर्या के रोमांचक बदलावों को दिखा कर उन्हें थ्रिल कर दिया है. हालांकि, ये सिर्फ कुछ लुक हैं जिसमें सुपरस्टार फिल्म में दिखाई देंगे. ऐसे में ऑडियंस उन्हें तीन अलग-अलग अवतारों में देखने की उम्मीद कर सकते हैं.
अब तक हमने 'कंगुवा' में सूर्या के इंटेंस और थ्रिल करने वाली झलक देखी हैं, लेकिन उनके अलग-अलग लुक के साथ आगे और भी सरप्राईज आने बाकी हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार को तीन अलग-अलग रोल्स होंगे, जिनमें उन्हें देखन कमाल का अनुभव होने वाला है. फिल्म के बड़े स्केल और सूर्या के वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के वादे की वजह से इस फ़िल्म के लिए ऑडियंस को उत्सुकता अपने चरम पर है.
'कंगुवा' में सूर्या का होगा दमदार रोल
प्रोडक्शन से जुड़े एक नजदीकी सूत्र के अनुसार, 'सूर्या कंगुवा में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे. फिल्म में अपनी भूमिका के लिए एक्टर ने काफी बदलाव किए हैं. हर एक किरदार का लुक अलग होगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया है और यह फिल्म की कहानी में एक अलग तरह का रोमांच लाएगा.'
View this post on Instagram
'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है. 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है. फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है.
मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है. मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है. फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है.
इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके. फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: Bad Newz First Review: कैसी है विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज'? सामने आया फिल्म का पहला रीव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)