Suresh Gopi Upcoming Film: एक्टर और भाजपा सांसद सुरेश गोपी काफी चर्चा में बने हुए हैं. केरल के इकलौते भाजपा सांसद को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की कैबिनेट में जगह मिली है. उन्होंने भी 9 जून को हुए पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. हालांकि बाद में एक्टर के मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने की खबरें भी आई. हवाला दिया गया उनकी फिल्मों का.
सुरेश गोपी मलयालम सिनेमा के बड़े स्टार हैं. वे अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. आगे भी उनके पास कई फिल्में है. अपनी फिल्मों को लेकर चिंतित रहे सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने की अटकलों के बीच उन्होंने खुद एक्स पर पोस्ट करके बता दिया था कि वे अपने पद पर बने रहेंगे. वे इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. इसी बीच आइए अब उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में जानते है जिनके चलते एक्टर मंत्री पद तक की कुर्बानी देने जा रहे थे.
ममूटी के साथ अनटाइटल्ड फिल्म
सुरेश गोपी और ममूटी मलयालम सिनेमा के दो बड़े स्टार हैं. जल्द ही दोनों एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. सुरेश ने चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बताया था कि वे जल्द ही ममूटी के साथ एक फिल्म पर काम शुरू करेंगे. इसकी शूटिंग अगस्त से शुरू होगी.
7 अगस्त को रिलीज होगी 'वराहम'
सुरेश गोपी चाहे राजनीति में भी सक्रिय हो हालांकि उनका सिनेमा के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है. वे मंत्री बनने के बाद भी फिल्मों में काम करते रहेंगे. अगस्त में उनकी फिल्म 'वराहम' रिलीज होने वाली है. बता दें कि एक्टर की यह फिल्म 7 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
17 अगस्त को आएगी 'जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरला' (JSK)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 अगस्त के बाद अगस्त में ही सुरेश गोपी की एक और फिल्म आने वाली है जिसका नाम है 'जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरला (JSK). इस फिल्म का हिस्सा एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन भी हैं.
करीब एक दशक से अटकी 'ओट्टाकोम्बन' (Ottakomban) पर काम शुरू
'ओट्टाकोम्बन' (Ottakomban) लगभग एक दशक से अटकी हुई फिल्म है. हालांकि एक्टर ने चुनाव जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनकी इस फिल्म पर भी काम शुरू हो गया है.
श्रीगोकुलम मूवीज की तीन फिल्मों के लिए भरी हामी
इन फिल्मों के अलावा सुरेश गोपी के खाते में और भी कई फिल्में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर ने प्रोडक्शन कंपनी, श्रीगोकुलम मूवीज की तीन फिल्मों के लिए भी हामी भरी है.