कभी 700 रुपये मिलती थी पगार, आज है सुपरस्टार, बन चुका है 350 करोड़ का मालिक
Guess Who: आज बात एक ऐसे कलाकार की जिसकी पहली सैलरी सिर्फ 736 रुपये थी. लेकिन आज इसके पास 350 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. आइए जानते है कि ये एक्टर कौन हैं.
Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हुए हैं जो कभी दूसरा काम करके पेट भरने तक के पैसे कमा पाते थे लेकिन आज ये सेलेब्स करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. आज हम भी आपसे एक ऐसे ही स्टार के बारे में बात करेंगे जो कभी सिर्फ 736 रुपये कमाता था. लेकिन आज इसके पास करोड़ों की दौलत है.
जिस एक्टर की हम आपसे बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ का एक सुपरस्टार हैं. इस एक्टर के पिता भी एक्टर थे. लेकिन इसने कभी कपड़ा फैक्ट्री में काम किया था. हालांकि साउथ का ये अभिनेता बाद में पिता की राह पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में आया और छा गया. आज इसके पास करोड़ों रुपये की नेटवर्थ है.
साउथ सुपरस्टार सूर्या
View this post on Instagram
यहां बात हो रही है दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या की. सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को चेन्नई में हुआ था. बता दें कि वे तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं. आज सूर्या सफल एक्टर हैं लेकिन कभी वे एक्टर नहीं बनना चाहते थे.
736 रुपये थी पहली सैलरी
आज सूर्या किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पास सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है. लेकिन एक्टर की पहली सैलरी 736 रुपये थी. एक्टर ने 'द हिंदू' को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मेरी पहले महीने की सैलरी 736 रुपये थी, जो मुझे हर दिन 18 घंटे काम करने के बाद मिली थी'.
कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे सूर्या
View this post on Instagram
बता दें कि एक्टर बनने से पहले सूर्या कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करते थे. हालांकि वे अपनी पहचान नहीं बताते थे. वे नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि वे एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं. सूर्या ने आठ महीने तक एक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया था. बदले में उन्हें एक हजार रुपये मिलते थे.
अब है 350 करोड़ रुपये की नेटवर्थ
सूर्या की गिनती दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में होती है. वे साउथ के सबसे रईस और हाई पेड एक्टर में से एक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या की टोटल संपत्ति 350 रुपये से ज्यादा है.
22 साल की उम्र में किया था एक्टिंग डेब्यू
सूर्या को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 27 साल हो गए हैं. उनका डेब्यू साल 1997 की फिल्म 'नेररुक्कू नेर' से हुआ था. एक्टर अब मच अवेटड फिम 'कंगुवा' में नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: मैं मरा नहीं हूं...काम करता रहूंगा, फ्लॉप फिल्मों पर बोले अक्षय कुमार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
